Advertisment

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर से सक्रिय हुआ मानसून, इन इलाकों में होगी भारी बारिश

मंगलवार को हुई बारिश से एक बार फिर हवा में ठंडक खुल गई है। किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में आज अच्छी बारिश हुई।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर जारी, आज इन इलाकों में होगी बारिश

रायपुर। मंगलवार को हुई बारिश से एक बार फिर हवा में ठंडक खुल गई है। किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में आज अच्छी बारिश हुई। पानी की इन बूंदों से जहां, एक और गर्मी और उमस से राहत मिली। तो वहीं, किसानों में  अब अच्छी फसल की उम्मीद  जग गई है।

Advertisment

अच्छी बारिश की संभावना

बता दें कि प्रदेश में इस साल 1 जून से 4 सितंबर तक 21 फीसदी कम बारिश हुई हैजिससे किसान और सरकार सबके चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गई थी। लेकिन अब मौसम विभाग ने अच्छी बारिश की संभावना जताई है।

वर्षा ने फसलों को दी संजीवनी

छत्तीसगढ़ में सावन का महीना सुखा-सुखा रहा। जिससे अन्नदाता अपने  फसलों को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे थे। लेकिन प्रदेश में दो दिनों से हो रही वर्षा ने फसलों को संजीवनी दे दी है। खेतों में दरारें पड़ने के बाद इन बूंद से किसानों की उम्मीद जगी है। वही फसलों के लिए इस बारिश को अमृत वर्षा कहा जा रहा है।

प्रदेश में अब तक 767.4 मिमी बारिश दर्ज

छत्तीसगढ़ में 1 जून से 4 सितंबर 2023 की स्थिति में 21% कम बारिश हुई है। छत्तीसगढ़ में अब तक सामान्य बारिश 972.9 मिमी होनी चाहिए, लेकिन वर्तमान में या 767.4 मिमी दर्ज की गई है। वहीं आने वाले समय में अच्छी बारिश से स्थिति बेहतर हो सकती है।

Advertisment

मौसम वैज्ञानिक ने कही ये बात

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को 19 जिलों में अच्छी वर्षा हुई है। वहीं मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले दो दिन दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा की संभावना है।5 सितंबर को कुछ स्थानों पर वर्षा होने के आसार है। इसका मुख्य केंद्र दक्षिणी छत्तीसगढ़ रहेगा, छत्तीसगढ़ में 8 से 9 सितंबर के बीच फिर वर्षा के लिए मौसम अनुकूल होगा। सरगुजा में 65% कम बारिश दर्ज की गई है यहां भी बारिश से लोगों के चेहरे खिल गए हैं।

फसलों के लिए यह अमृत वर्षा

वहीं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ जीके दास के मुताबिक प्रदेश में दो हफ्ते से बारिश पर ब्रेक लग चुका था। वहीं फसलों के लिए यह अमृत वर्षा है। जिन 16 जिलों में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है वहां की स्थिति में सुधार आएगा।

आज इन क्षेत्रों में होगी बारिश

मौसम विभाग के जारी अनुमान के अनुसार आज भी मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही उत्तर छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों में भी भारी के आसार है। वहीं मौसम विभाग ने कुछ स्थानों में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रायपुर में रुक-रुककर बारिश की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।

Advertisment

किसानों के लिए अमृत वर्षा

प्रदेश के 19 जिलों में हुई वर्षा ने किसानों के लिए अमृत वर्षा का काम किया है। जो फसल के लिए संजीवनी बताया जा रहा है। वहीं आगामी दो से तीन दिन और बेहतर वर्षा होने की आसार जताई गई है। जिससे किसानों की उम्मीदें और बढ़ गई है। जिसे किसान राहत की बुंदे कह रहे है।

ये भी पढ़ें:

Arun Kumar Sinha Passed Away: स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के डायरेक्टर का निधन, पीएम की सुरक्षा का संभाला जिम्मा

Asia Cup 2023 SL vs AFG: श्रीलंका दो रन की रोमांचक जीत से एशिया कप के ‘सुपर फोर’ में

Advertisment

Janmashtami 2023: मथुरा और वृंदावन में 7 सितंबर को मनेगी जन्माष्टमी, बड़े पैमाने पर किए इंतजाम

Country’s First Solar City Sanchi: पहली सोलर सिटी सांची का आज CM करेंगे लोकार्पण, इतने टन कार्बन डाई आक्साईड का उत्सर्जन होगा कम

Aaj ka Rashifal: इन 4 राशियों के जातकों को मिलेगी करियर और प्रोजेक्ट्स में सफलता, जानें अपना आज का राशिफल

छत्तीसगढ़ वेदर अपडेट, छत्तीसगढ़ न्यूज, रायपुर न्यूज, मौसम समाचार, छत्तीसगढ़ का मौसम, chhattisgarh weather update, chhattisgarh news, raipur news, weather news, chhattisgarh weather

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज weather news रायपुर न्यूज़ chhattisgarh weather chhattisgarh weather update मौसम समाचार छत्‍तीसगढ़ का मौसम छत्तीसगढ़ वेदर अपडेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें