Raipur News: रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Raipur AIIMS) के PG हॉस्टल में एक मेडिकल छात्र ने आत्महत्या कर ली है. मृतक छात्र का नाम रंजीत भुजन (25) बताया जा रहा है.
रंजीत पड़ोसी राज्य ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर का रहने वाला था. जो रायपुर (Raipur News) एम्स में इंटर्नशिप कर रहा था. आमानाका पुलिस ने घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस को कमरे की तलाशी में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
छात्र का एम्स में डिप्रेशन का चल रहा था इलाज
जानकारी के अनुसार, रंजीत इंटर्नशिप में फेल हो जाने की वजह से डिप्रेशन में था. उसका एम्स में इलाज भी चल रहा था. आज सुबह हॉस्टल के दूसरे छात्र ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. जब गेट खुला और छात्र अंदर गया तो उसके होश उड़ गए.
रंजीत कमरे में बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ मिला. इसके बाद छात्र ने रंजीत को जगाने की कोशिश की, मगर उसने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया. जिसके बाद AIIMS प्रबंधन को सूचना दी गई. प्रबंधन ने रंजीत की मौत की पुष्टि होने के बाद पुलिस और छात्र के परिजनों को इसकी जानकारी दी.
किसी मेडिसिन इंजेक्शन लगाकर सुसाइड की आशंका
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से छात्र का लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर रूम को सील कर दिया है. शुरुआती जांच में आमानाका पुलिस छात्र के किसी मेडिसिन इंजेक्शन लगाकर सुसाइड करने की आशंका जता रही है.
यह भी पढ़ें: Kawardha Accident: विधायक भावना ने मृतकों के 24 बच्चों को लिया गोद, हाईकोर्ट ने कवर्धा हादसे पर लिया स्वतः संज्ञान