रायपुर। छत्तीसगढ़ में 14 अगस्त को कीर्तिशेष देवीप्रसाद चौबे की स्मृति में मुख्यमंत्री आवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में 23 वें वसुंधरा सम्मान से सुधीर सक्सेना को मम्मानित किया गया।
सीएम कार्यक्रम में रहे मौजूद
सम्मान कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। इस दौरान बघेल ने कहा कि जो स्वातं: सुखाय और जनहित में लिखते हैं उनकी कमल रोकनी नहीं चाहिए। क्योंकि ऐसे लेखन से ही प्रयोजित झूठ को लोग खुद ही पकड़ लेते है।
कार्यक्रम में सीएम कही ये बात
सीएम ने आगे कहा कि शब्दों को संजोना एक कठिन विधा है। साथ ही शब्दों में भावनाओं को ध्यान में रखकर लिखना और भी कठिन है। छत्तीसगढ़ी समाज बहुत सहज है। लेकिन इस सरलता के लिए भी बहुत से प्रयास करने पड़ते तब जाकर यह सहजता प्राप्त होती है।
हमारे यहां के छत्तीसगढियां भोलेपन को सभी लोग पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि यहीं हमारी पूंजी है। यही गुण देवीप्रसाद चौबे में भी थे। साथ ही यही सरलता कबीरदास और घासीदास में भी देखने को मिलती है। सीएम ने आगे कहा कि देवीप्रसाद चौबे गांधीवादी व्यक्ति थे।
इस मौके पर सीएम ने कहा कि अगर आप से कोई सोशल मीडिया पर उग्र हो रहा है। तो समझ लेना चाहिए कि आप गांधी के बताए रास्ते पर चल रहे है।
सधीर सक्सेना को मिला पुरुस्कार
वहीं कार्यक्रम में पुरुस्कार प्राप्त करने वाले सुधीर सक्सेना ने कहा कि पुरुस्कार की सार्थकता निर्णय इसी से होतो है कि वह निरंतरता रचता है कि नहीं साथ ही इसका निर्णय इससे भी किया जा सकता है कि पूर्व में यह पुरूस्कार कितने लोगों को मिला है।
सधीर सक्सेना ने कहा पुरूस्कार मेरे लिए संतोष का विषय
इसलिए यह पुरूस्कार मेरे लिए संतोष का विषय है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो प्रेम छत्तीसगढ़ से मिला है। वह अनोखा है। उन्होंने कहा कि वह 1978 में पहली बार छत्तीसगढ़ आए थे। मैं जब भी यहां आता हूं तो लगता है घर आ गया हूं। इस सम्मान से अब जिम्मेदारी भी आ गई है।
इस सम्मान कार्यक्रम में सीएम बघेल के अलावा गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्कूल शिक्षा मंत्री रवींद्र चौबे, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, विधायक अमितेश शुक्ला, पूर्व विधायक प्रदीप चौबे एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
ये भी पढ़ें:
Fashion Tips: पर्सनालिटी के हिसाब से अपनाएं स्टाइल बढ़ेगा आत्मविश्वास, पढ़िए पूरी खबर
Exam Advice: परीक्षा में मदद करेंगी ये 4 टिप्स, कभी नहीं असफल
MP News: मप्र का ये स्कूल आज भी महात्मा गांधी के विचारों पर चल रहा, जानिए इसके बारे में
Business Tips: सफल बिज़नेस मैन बनना है तो इन 3 टिप्स को जरूर फॉलो करें