Advertisment

Chhattisgarh News: 23 वें वसुंधरा सम्मान से सम्मानित हुए पत्रकार सुधीर सक्सेना, आयोजन में कही ये बात

छत्तीसगढ़ में 14 अगस्त को कीर्तिशेष देवीप्रसाद चौबे की स्मृति में मुख्यमंत्री आवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: 23 वें वसुंधरा सम्मान से सम्मानित हुए पत्रकार सुधीर सक्सेना, आयोजन में कही ये बात

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 14 अगस्त को कीर्तिशेष देवीप्रसाद चौबे की स्मृति में मुख्यमंत्री आवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में 23 वें वसुंधरा सम्मान से सुधीर सक्सेना को मम्मानित किया गया।

Advertisment

सीएम कार्यक्रम में रहे मौजूद

सम्मान कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। इस दौरान बघेल ने कहा कि जो स्वातं: सुखाय और जनहित में लिखते हैं उनकी कमल रोकनी नहीं चाहिए। क्योंकि ऐसे लेखन से ही प्रयोजित झूठ को लोग खुद ही पकड़ लेते है।

कार्यक्रम में सीएम कही ये बात

सीएम ने आगे कहा कि शब्दों को संजोना एक कठिन विधा है। साथ  ही शब्दों में भावनाओं को ध्यान में रखकर लिखना और भी कठिन है। छत्तीसगढ़ी समाज बहुत सहज है। लेकिन इस सरलता के लिए भी बहुत से प्रयास करने पड़ते तब जाकर यह सहजता प्राप्त होती है।

हमारे यहां के छत्तीसगढियां भोलेपन को सभी लोग पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि यहीं हमारी पूंजी है। यही गुण देवीप्रसाद चौबे में भी थे। साथ ही यही सरलता कबीरदास और घासीदास में भी देखने को मिलती है। सीएम ने आगे कहा कि देवीप्रसाद चौबे गांधीवादी व्यक्ति थे।

Advertisment

इस मौके पर सीएम ने कहा कि अगर आप से कोई सोशल मीडिया पर उग्र हो रहा है। तो समझ लेना चाहिए कि आप गांधी के बताए रास्ते पर चल रहे है।

सधीर सक्सेना को मिला पुरुस्कार

वहीं कार्यक्रम में पुरुस्कार प्राप्त करने वाले सुधीर सक्सेना ने कहा कि पुरुस्कार की सार्थकता निर्णय इसी से होतो है कि वह निरंतरता रचता है कि नहीं साथ ही इसका निर्णय इससे भी किया जा सकता है कि पूर्व में यह पुरूस्कार कितने लोगों को मिला है।

सधीर सक्सेना ने कहा पुरूस्कार मेरे लिए संतोष का विषय

इसलिए यह पुरूस्कार मेरे लिए संतोष का विषय है। उन्होंने कहा कि उन्हें जो प्रेम छत्तीसगढ़ से मिला है। वह अनोखा है। उन्होंने कहा कि वह 1978 में पहली बार छत्तीसगढ़ आए थे। मैं जब भी यहां आता हूं तो लगता है घर आ गया हूं। इस सम्मान से अब जिम्मेदारी भी आ गई है।

Advertisment

इस सम्मान कार्यक्रम में सीएम बघेल के अलावा गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्कूल शिक्षा मंत्री रवींद्र चौबे, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, विधायक अमितेश शुक्ला, पूर्व विधायक प्रदीप चौबे एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

ये भी पढ़ें:

Fashion Tips: पर्सनालिटी के हिसाब से अपनाएं स्टाइल बढ़ेगा आत्मविश्वास, पढ़िए पूरी खबर

Exam Advice: परीक्षा में मदद करेंगी ये 4 टिप्स, कभी नहीं असफल

MP News: मप्र का ये स्कूल आज भी महात्मा गांधी के विचारों पर चल रहा, जानिए इसके बारे में  

Advertisment

Business Tips: सफल बिज़नेस मैन बनना है तो इन 3 टिप्स को जरूर फॉलो करें

MP Election 2023: श्योपुर विधानसभा में इस बार है कांटे की टक्कर, 2018 के चुनाव में कांग्रेस को मिली थी जीत

CM Baghel raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ सीएम बघेल 23 वां वसुंधरा सम्मान 23rd Vasundhara Samman Chhattisgarh Award Journalist Sudhir Saxena छत्तीसगढ़ पुरुस्कार पत्रकार सुधीर सक्सेना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें