/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/raipur-news-1-1.webp)
हाइलाइट्स
IIIT रायपुर के कुलपति ने दिया इस्तीफा
कुलपति पीके सिन्हा ने दिया इस्तीफा
भर्ती में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप में इस्तीफा
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी के नया रायपुर स्थित ट्रिपल आईटी के कुलपति ने अपना इस्तीफा दे दिया है. कुलपति पीके सिन्हा पर भर्ती में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. IIIT स्टाफ ने कुलपति का जमकर विरोध किया था. निदेशक पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. सिन्हा पर भर्ती घोटाला, सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग के आरोप लगाए गए थे.
कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार सिन्हा को हटाने की मांग को लेकर कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया था. बता दें कि निदेशक ने भर्ती नियम में अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए कुलसचिव और CFAO जैसे पदों को शैक्षणिक कर दिया था. अपने चहेते अधिकारी के संविदा कार्यकाल को भी बढ़ाकर 5 साल कर दिया था, जो कि एक्ट के खिलाफ था.
[caption id="" align="alignnone" width="350"]
नया रायपुर के डायरेक्टर और कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार सिन्हा[/caption]
कर्मचारियों ने कुलपति के खिलाफ किया था प्रदर्शन
[caption id="" align="alignnone" width="653"]
कुलपति को हटाने की मांग कर रहे थे कर्मचारी[/caption]
ट्रिपल आईटी नया रायपुर (Raipur News) के डायरेक्टर और कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार सिन्हा को हटाने की मांग काफी समय से हो रही थी. संस्थान के कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने कुलपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था. कर्मचारियों ने आरोप लगाए थे कि संस्थान में कई सालों से भारी आर्थिक अनियमतता हो रही थी.
कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार सिन्हा पर सरकारी संसाधनों के दुरूपयोग, भर्ती घोटला, संस्थान के एक्ट की अनदेखी, अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए नियमो में तोड़मरोड़ और गड़बड़ी करने जैसे कई आरोप लगाए गए थे. संस्थान को UGC द्वारा डिफाल्टर घोषित किए जाने और डायरेक्टर के अनुचित व्यवहार से छात्र-छात्राएं भी नाराज चल रहे थे.
बता दें कि जब संस्थान के निदेशक ने हाल ही में कर्मचारियों के लिए नया भर्ती नियम लेकर आए तो संस्थान के सभी कर्मचारी आंदोलित हो गए. निदेशक के ऑफिस के बाहर 48 घंटों से धरने पर बैठे.सभी ने निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार सिन्हा को पदमुक्त करने मांग उठाई की थी.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें