/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Raipur-News-2-1.webp)
हाइलाइट्स
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फर्जी मतदाता को पकड़ा
शुभम अग्रवाल नाम के युवक को पकड़कर पहुंचाया थाने
रेवास मिश्रा नाम के नाम का वोटर आईडी लेकर पहुंचा था युवक
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फर्जी वोटर आईडी कार्ड लेकर मतदान करने पहुंचे युवक को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया. युवक सेंटपॉल स्कूल मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचा था. शुभम अग्रवाल नाम का युवक रेवास मिश्रा नाम के युवक का फर्जी वोटर आईडी कार्ड लेकर वोट करने के लिए पहुंचा था. कांग्रेसियों ने युवक को पकड़कर कोतवाली थाना पहुंचे, जहां रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने शिकायत दर्ज कराई.
निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने की थाने में शिकायत
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/05/fake-121-1024x576.jpg)
कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे ने मीडिया को बताया कि शुभम अग्रवाल नाम का युवक रेवास मिश्रा की वोटर आईडी कार्ड लेकर मतदान करने पहुंचा हुआ था. युवक को हमारे बूथ एजेंट ने पकड़कर कोतवाली पुलिस (Raipur News) को सूचना दी है. इस पूरे मामले पर मैंने खुद जाकर लिखित शिकायत की है. हमारी मांग है कि ऐसे फर्जी लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
साथ ही उन्होंने कहा कि आज दिनभर पूरे रायपुर लोकसभा सीट पर करीबन 40 से ज्यादा इस तरह के मामले सामने आए हैं. हमें जानकारी मिली है कि बड़े अधिकारी ही सह देकर ऐसे काम करवाने की कोशिश कर रहें है. जिसका हमने कड़ा विरोध किया है.
पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की कही बात
वहीं कोतवाली थाना प्रभारी सुधांशु बघेल ने कहा कि युवक फर्जी वोटर आईडी कार्ड लेकर सेंटपॉल मतदान केंद्र पहुंचा हुआ था. जिसे कांग्रेस के एजेंट ने पकड़ा है. पीठासीन अधिकारी पूरे मामले में संज्ञान लेकर शिकायत करेंगे. इस पूरे मामले में जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
छत्तीसगढ़ में 7 सीटों पर मतदान खत्म
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की सभी सात सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है. छत्तीसगढ़ में शाम 6 बजे तक 66.99% मतदान हुआ है. बिलासपुर में 60.05 %, दुर्ग में 67.33 %, जांजगीर चांपा 62.44 %, कोरबा में 70.60 %, रायगढ़ में 76.38 %, रायपुर में 61.25 % और सरगुजा में 74.59 % वोटिंग हुई है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पोटाश बम से भालू का शिकार: मध्य भारत में बड़ा गिरोह सक्रीय, 500 रुपए में जानवरों को मार रहा ये हथियार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें