Advertisment

Chhattisgarh News: सीएम भूपेश का धमतरी दौरा आज, 22 अगस्त को सीएम बघेल सरगुजा के युवाओं से करेंगे संवाद

आज सीएम भेपश बघेल धमतरी के दौरे पर रहेंगे। यहां पर वह तीन विधानसभाओं में आयोजित होने वाले संकल्प शिवरों में शामिल होंगे।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: सीएम भूपेश का धमतरी दौरा आज, 22 अगस्त को सीएम बघेल सरगुजा के युवाओं से करेंगे संवाद

रायपुर। आज सीएम भेपश बघेल धमतरी के दौरे पर रहेंगे। यहां पर वह तीन विधानसभाओं में आयोजित होने वाले संकल्प शिवरों में शामिल होंगे। दरअसल, आज छत्तीसगढ़ के धमतरी,सिहाव और कुरूद में संकल्प शिवर आयोजित होने जा रहे  हैं। इन शिवरों कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।

Advertisment

तीन संकल्प शिवरों में जाएंगे सीएम

सीएम बघेल 11.20 पर धमतरी के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वह 12:05 पर सिहावा विधानसभा के संकल्प शिविर में शामिल होंगे। साथ ही 1.35 पर सीएम बघेल धमतरी के संकल्प शिविर में शामिल होंगे। फिर वह 3.35 पर कुरूद विधानसभा के संकल्प शिविर में शामिल होने जाएंगे। इन शिवरों जाने के बाद वह शाम 5 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेगें।

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का दौरा

रायपुर। कांग्रेस पार्टी की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा आज कोरबा जिले के दौरे पर रहेंगी। यहां पर वह अपने दौरे पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से करेंगी मुलाकात करेंगी। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कुमारी शैलजा पार्टी के नेताओं को दिशा-निर्देश देंगी। साथ ही इस दौरान चुनाव पर भी चर्चा होगी। फिर वह शाम 4 बजे कोरबा से रायपुर के लिए रवाना होंगी।

सरगुजा संभाग के युवाओं से संवाद करेंगे सीएम

सरगुजा। सीएम भूपेश बघेल 22 अगस्त को सरगुजा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां पर वह सरगुजा के युवाओं से संवाद करेंग। सीएम 22 अगस्त को 6 जिलों के युवाओं से संवाद करेंगे। सीएम भेंट-मुलाकात में युवाओं से राज्य में संचालित नीतियों पर फीडबैक लेंगे। साथ ही सीएम बघेल युवाओं के सवालों के जवाब भी इस कार्यक्रम में देंगे। युवाओं से प्रदेश के विकास संबंधी मुद्दों पर भी सीएम चर्चा करेंगे।

Advertisment

कांग्रेस पर्यवेक्षकों की पहली बैठक 19 अगस्त को होगी

रायपुर। 19 अगस्त को राजधानी रायपुर के कांग्रेस मुख्यालय में पर्यवेक्षकों की बैठक होगी। बैठक समय 3 बजे निर्धारित किया गया है। बैठक में वरिष्ठ पर्यवेक्षक प्रीतम सिंह, श्रीवेल्ला प्रसाद, संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल समेत विभिन्न जिलों के पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे। बैठक में पर्यवेक्षकों को विधानसभा चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

कांग्रेस ने किया पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन

रायपुर। कांग्रेस ने पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी गठन किया है। इस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा अध्यक्ष होंगी। वहीं इस कमेटी के 12 सदस्य, 3 पदेन सदस्य, और ग7 विशेष आमंत्रित सदस्य भी रहेंगे। साथ ही सीएम बघेल, टीएस सिंहदेव का नाम भी कमेटी में शामिल किए गए हैं। पार्टी के प्रेदश अध्यक्ष दीपक बैज समेत अन्य नेताओं के नाम भी कमेटी में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:

Shankhpushpi Plant: आर्थिक तंगी दूर करने के लिए तिजोरी में रखें इस खास पौधे की जड़, ये है तरीका

Advertisment

Noida News: नोएडा पुलिस स्टेशन में रिश्वत का ‘रेट कार्ड’ आया सामने, पुलिसकर्मी निलंबित

Gadar 2 Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने मचाया गदर, 300 करोड़ क्लब में करेगी एंट्री

MP Election 2023: एक हजार से अधिक काफिले के साथ समुंदर पटेल भोपाल के लिए रवाना, थामेंगे कांग्रेस का हाथ

Advertisment

Arun Govil on OMG 2: फिल्म में सेक्स एजुकेशन को लेकर बोले अरूण गोविल, कहा-बच्चों के सामने नहीं होनी चाहिए हिचकिचाहट

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ meeting Chhattisgarh Election 2023 भेंट मुलाकात छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 CM Bhepsh Baghel सीएम भेपश बघेल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें