रायपुर। आज सीएम भूपेश बघेल अपने जन्मदिन पर सीएम हाउस में जश्न का माहौल है। आज सीएम प्रदेश में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही वह आज प्रदेश की जनता को विभिन्न विकासकार्यों की सौगात देंगे। सीएम का आज अंबेडकर चौक से शहीद भगत सिंह चौक तक स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही सीएम मल्टी लेवल पार्किंग के बीपीओ सेंटर का भी लोकार्पण करेंगे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज 62 साल के हो गए हैं। 17 दिसंबर 2018 को भूपेश ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। आइए जन्मदिन पर जानते हैं सीएम भूपेश बघेल का सियासी सफर।
सीएम भूपेश बघेल का सियासी सफर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्म 23 अगस्त 1961 को दुर्ग जिले के बेलौदी गांव में हुआ था। रायपुर के साइंस कॉलेज से उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत 1990 में की। जहां वो दुर्ग जिले से युवक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने थे।
एमपी युवक कांग्रेस के रहे उपाध्यक्ष
इसके बाद 1994 में एमपी युवक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बने। 32 साल की उम्र में 1993 में वह पहली बार पाटन विधानसभा से जीतकर विधायक बने थे। फिर 1998 में दूसरी बार भी पाटन से चुने गए।
पाटन से पांचवीं बार जीते चुनाव
2003 में तीसरी बार, 2013 में चौथी बार और 2018 में पांचवीं बार पाटन से चुनाव जीते थे सीएम बघेल। वो मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री और परिवहन निगम के अध्यक्ष भी रह चुके है। 2003 से 2018 तक लगातार वो सशक्त विपक्ष की भूमिका में रहे। इसके बाद 2003 से 2008 के बीच वो विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष भी रहे
2013 में कांग्रेस बने अध्यक्ष
2013 में उनको छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली थी। गुटबाजी में उलझी कांग्रेस को ना केवल उन्होंने साधा बल्कि कांग्रेस की सत्ता की आस में फांस लगाने वालों को भी पार्टी के बाहर का रास्ता दिखाया।
नतीजा ये रहा कि पिछले 15 सालों से सत्ता का वनवास भोग रही कांग्रेस को 2018 विधानसभा चुनाव में बड़े बहुमत से जीत मिली। पहले साल जहां छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरूवा, घुरवा, बारी के नारे को उन्होंने घर-घर पहुंचाया। वहीं छत्तीसगढ़ की संस्कृति और अस्मिता की अलख घर-घर पहुंचाई है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी सीएम भूपेश को दी बधाई
आज छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का जन्मदिन है इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनको शुभकामनाएं दी हैं। पीएम ने ट्वीट कर भूपेश बघेल के सुदीर्घ और स्वस्थ जीवन की कामना की है वैसे पीएम और सीएम के बीच खट्टे-मीठे रिश्ते हमेशा चर्चा में रहे हैं।
समय समय पर पीएम भूपेश बघेल के कामों की तारीफ करते रहे हैं तो कई बार केंद्र-राज्यों के संबंधों को लेकर दोनों के बीच तल्खी भी दिखी है बंसल न्यूज के एक कार्यक्रम में भूपेश बघेल प्रधानमंत्री के साथ अपने इस खास रिश्तों को चर्चा भी कर चुक हैं।
ये भी पढे़ें:
RPSC Recruitment 2023: असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर आज से आवेदन शुरु, इस लिंक से करें आवेदन
Dream Girl 2 Advance Booking: गदर 2 और ओएमजी 2 से टकराएगी पूजा, बुकिंग के पहले दिन बिके इतने टिकट
MP Election 2023: भाजपा के घोषित 39 प्रत्याशी पहुंचे BJP दफ्तर, CM Shivraj देंगे जीत का मंत्र
Putrada Ekadashi 2023: सावन पुत्रदा एकादशी पर करें ये काम, संतान सुख की इच्छा होगी पूरी