Advertisment

Chhattisgarh News: सुप्रीम कोर्ट का आदेश, सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे बीएड उम्मीदवार

सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए योग्य उम्मीदवार माना साथ ही शासन को नियुक्ति प्रक्रिया को जारी रखने के भी निर्देश दिए हैं।

author-image
Agnesh Parashar
Supreme Court: सीवर सफाई के दौरान मरने वालों को देना होगा 30 लाख रुपये का मुआवजा, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

रायपुर। सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बीएड के उम्मीदवारों को  शामिल करने के लिए दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। इस सुनवाई में  बीएड अभ्यार्थियों को भर्ती परीक्षा में शामिल  होने के लिए कोर्ट ने योग्य उम्मीदवार माना है। साथ ही शासन को नियुक्ति प्रक्रिया को जारी रखने के भी निर्देश दिए हैं। बता दें कि इस मामले की सुनवाई जस्टिस एएस. बोपन्ना व जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्र की डिवीजन बेंच ने की है।

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी की गई थी दायर

बता दें कि इस संबंध में हरिशंकर व अन्य ने अपने वकील के जरिए छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की थी।

याचिकाकर्ताओं की तरफ की गई थी ये मांग

याचिकाकर्ताओं की तरफ से कहा गया था कि बीएड डिग्री धारक युवाओं को भी सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का अधिकार दिया जाए। यह याचिका इसलिए भी दायर की गई था क्योंकि राज्य के उच्च न्यायालय ने सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बीएड वाले अभ्यार्थियों को बाहर कर दिया था।

डिवीजन बेंच ने की सुनवाई

इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की डिवीजन बेंच ने की। इस संबंध ने डिवीजन बेंच ने बीएड अभ्यार्थियों के हक में फैसला दिया। साथ ही अब अभ्यार्थी सहायक शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

Advertisment

हाईकोर्ट ने लगाई थी रोक

दरअसल, बीएड वाले उम्मीदवारों को सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल न किया जाए। इस संबंध मे हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी। इसी याचिका में कहा गया था कि प्राथमिक स्तर के छात्रों को पढ़ाने के लिए डीएड वाले अभ्यार्थी पढ़ाते हैं।

हाईकोर्ट के आदेश से बाहर हुए थे बीएड अभ्यार्थी

ऐसे अब अगर बीएड डिग्री धारक उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलत होंगे तो बच्चों की शिक्षा पर प्रभाव पड़ेगा। इसलिए बीएड वाले उम्मीदवारों को भर्ती प्रिक्रिया से बाहर रखा जाए। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की यह मांग मंजूर कर ली थी। इसी आदेश के बाद से बीएड के उम्मीदवारों को भर्ती प्रिक्रिया से बाहर किया गया था।

ये भी पढ़ें:

Asia Cup 2023: ‘मुझे नहीं लगता कि…’ एशिया कप और विश्व कप में भारत पर उम्मीदों को लेकर गावस्कर का बड़ा स्टैट्मेन्ट

Advertisment

MP Election 2023: BJP प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट में इन चेहरों पर दांव लगाने की तैयारी, इस दिन हो सकती है जारी

Asia Cup 2023: ‘मुझे नहीं लगता कि…’ एशिया कप और विश्व कप में भारत पर उम्मीदों को लेकर गावस्कर का बड़ा स्टैट्मेन्ट

Hockey Men’s Team: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बांग्लादेश को दी करारी हार, 15-1 से रौंदा, जानें पूरी खबर

Advertisment

Raipur News: कल से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगी राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, इन कार्यक्रमों में होगीं शामिल

सहायक शिक्षक भर्ती, छत्तीसगढ़ न्यूज, रायपुर न्यूज, सुप्रीम कोर्ट, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट, Assistant Teacher Recruitment, Chhattisgarh News, Raipur News, Supreme Court, Chhattisgarh High Court,

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ supreme court सुप्रीम कोर्ट Assistant Teacher Recruitment chhattisgarh high court छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट सहायक शिक्षक भर्ती
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें