रायपुर। छत्तीसगढ़ के चुनावी दंगल में AAP के आ जाने से नैरेटिव बदलते नजर आ रहा है। दिल्लीर के सीएम केजरीवाल ने 10 चुनावी गारंटियां दी तो अब कांग्रेस और बीजेपी की भी टेंशन बढ़ती दिख रही है।
हर वर्ग को मिलेगी खास रेवड़ी
मुफ्त और 24 घंटे बिजली, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्यसाथ ही हर वर्ग के लिए सौगात चुनावी दौरे पर तीसरी बार छत्तीसगढ़ आए केजरीवाल प्रदेश की जनता को चुनावी रेवड़ियां देकर क्या गए प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियों का टेंशन जरूर बढ़ा गए।
खुद बताया बीजेपी-कांग्रेस का विकल्प
रायपुर में आम सभा के दौरान केजरीवाल ने प्रदेश की जनता से 10 चुनावी वादे किए जिसमें बेरोजगारों को 3 हजार रुपए, महिलाओं को 1 हजार रुपए, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा, और कर्मचारियों के लिए नियमितिकरण भी शामिल है। केजरीवाल ने 15 साल की रमन सरकार और 5 साल की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और खुद को बीजेपी-कांग्रेस का विकल्प भी बताया।
दोनों पार्टियों पर दबाव बनाने का किया काम
10 चुनावी गारंटियों से केजरीवाल नया नैरेटिव सेट कर गए जिसने कहीं ना कहीं दोनों पार्टियों पर दबाव बनाने का काम किया है। 15 साल की रमन सरकार को उखाड़ फेंकने में कांग्रेस के घोषणा ने ही कमाल दिखाया था। इसलिए अपने घोषणा पत्र को मजबूती देने कांग्रेस के सीनियर नेता मोहम्मद अकबर मैदान में डटे हैं तो वहीं कांग्रेस और छत्तीसगढ़ को समझने वाले विजय बघेल बीजेपी का घोषणा पत्र तैयार कर रहे हैं केजरीवाल की चुनावी रेवड़ियों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी का क्या कहना है ये भी सुन लीजिए।
आम आदमी पार्टी बढ़ाएगी टेंशन
एक मौका केजरीवाल को इस नारे के साथ छत्तीसगढ़ के चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता के लिए मुफ्त की रेवड़ी लेकर आई है दिल्ली और पंजाब मॉडल पर छत्तीसगढ़ की जनता विश्वास करेगी या नहीं ये तो वक्त बताएगा लेकिन चुनाव साल में बीजेपी और कांग्रेस का टेंशन आम आदमी पार्टी जरूर बढ़ाएगी।
ये भी पढ़ें:
CG Election 2023: कांकेर के मुख्य न्यायाधीश ने दिया इस्तीफा, इस सीट से लड़ सकते है चुनाव
BRS Candidates List: तेलंगाना चुनाव के लिए जारी 115 उम्मीदवारों की सूची, सीएम केसीआर लड़ेगें चुनाव
Honortech India: भारत में फिर से पेश होगें ऑनर ब्रांड के स्मार्टफोन, सितंबर में लॉन्चिंग की तैयारी