हाइलाइट्स
-
राजधानी रायपुर में दर्दनाक मामला आया सामने
-
आइवीएफ सेंटर में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
-
आइवीएफ सेंटर के डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप
Raipur News: रायपुर में एक आइवीएफ सेंटर (IVF Center) में मां बनने की ख्वाहिश लिए पहुंची महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. स्वजनों ने महिला की मौत के बाद IVF Center के डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि आइवीएफ सेंटर के स्टाफ महिला की मौत के बाद उसे जिंदा बताकर इधर-उधर घुमाते रहे.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बीजेपी युवा मोर्चा के नेता की गुंडई देखिए, इस बात को लेकर ब्लड बैंक कर्मचारी को पीटा
इंदिरा आइवीएफ सेंटर का मामला
यह पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र के इंदिरा आइवीएफ सेंटर (Raipur News) का बताया जा रहा है. दरअसल यहां राजनांदगांव के लखोली के रहने वाले मनोज साहू की पत्नी नीलम साहू मां नहीं बन पा रही थी. मनोज आइवीएफ के लिए अपनी पत्नी को लेकर इंदिरा आइवीएफ सेंटर पहुंचा था. जहां नीलम पिछले कुछ दिनों से IVF Center की डॉक्टर रश्मि दिलीप से सलाह ले रही थी. डॉक्टर ने शुक्रवार को नीलम को आइवीएफ (IVF) प्रोसीजर के लिए बुलाया था.
सर्जरी के पहले सभी ने ली थी सेल्फी
नीलम के परिजनों ने बताया कि आइवीएफ प्रोसीजर के लिए जाने से पहले नीलम पूरी तरह से स्वस्थ्य थी. नीलम के पति और उसके घरवालों के बीच सर्जरी के लिए जाने से पहले बात भी हुई थी. सबने एक सेल्फी भी खिंचवाई थी. लेकिन कुछ देर बाद डाक्टरों ने इमरजेंसी का कहकर नीलम को ममता अस्पताल ले जाने की बात कही. इस दौरान घरवाले कुछ समझ नहीं पाए. थोड़ी देर बाद ममता अस्पताल जाकर पता चला कि नीलम की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Devvrat Singh Wife Video: Vibha Singh ने Bhupesh Baghel पर लगाए आरोप, बोलीं- पद्मा देवी को पत्नी बताकर बटोर रहे वोट