Raipur News: रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में एक पंडाल में रखी गई गणेश प्रतिमा को कुछ युवकों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके बाद हिंदू संगठनों ने आजाद चौक थाना का घेराव किया और विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों, शेख जाफर और शेख जाकिर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला है।
युवक ने तोड़ दिया था प्रतिमा का निचला हिस्सा
बता दें कि आजाद चौक थाना क्षेत्र के लाखे नगर में शुक्रवार रात 10 बजे युवक ने पंडाल में रखी गणेश प्रतिमा के निचले हिस्से को तोड़ दिया। जब समिति के सदस्यों ने उन्हें ऐसा करने से रोका, तो उन्होंने गाली-गलौज की।
कुछ देर बहस हुई, और फिर युवक वहां से भाग गया। इस घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और हिंदू संगठन के लोग थाने पहुंचे और नारेबाजी तथा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा
इस घटना (Raipur News) के बाद, पुलिस अधिकारी दौलत राम पोर्ते, अनुराग झा, अमन झा सहित 4 थाना प्रभारी तुरंत मौके पर पहुंचे। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल थाने में तैनात किया गया। अगले दिन, पुलिस ने 2 आरोपियों, शेख जाफर (20 साल) और शेख जाकिर (30 साल) को गिरफ्तार कर लिया।
हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं: पार्षद
रामकुंड इलाके के पार्षद दीपक जायसवाल ने कहा कि यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
SP ने कही ये बात
इस मामले में पुलिस अधिकारी दौलत राम पोर्ते ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम इस घटना की बारीकी से जांच कर रहे हैं और कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं।