Advertisment

Raipur Nagar Nigam : रायपुर में अब प्राइवेट वेंडर हटाएंगे बैनर-पोस्टर, नगर निगम ने जारी किया टेंडर

Raipur Nagar Nigam; रायपुर नगर निगम ने अवैध बैनर-पोस्टर हटाने के लिए टेंडर जारी किया है। अब ठेकेदार शहर के खंभों और सड़कों से पोस्टर हटाएंगे।

author-image
Shashank Kumar
Raipur News: रायपुर निगम की सख्त कार्रवाई, करोड़ों का बकाया कर नहीं देने पर 15 बकायादारों की दुकानें, गोदाम और ऑफिस सील

Raipur Nagar Nigam

हाइलाइट्स 

  • बैनर हटाने के लिए टेंडर जारी
  • जीई रोड बना नो फ्लैक्स जोन
  • निगम अब ठेके पर हटाएगा पोस्टर
Advertisment

Raipur Nagar Nigam : राजधानी रायपुर में अवैध बैनर-पोस्टर और फ्लेक्स से शहर को मुक्त कराने के लिए नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। अब सड़कों, बिजली के खंभों और सरकारी संपत्तियों पर लगे बैनर-पोस्टर हटाने का काम प्राइवेट वेंडरों के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए निगम की ओर से टेंडर जारी कर दिया गया है, जिसमें ठेकेदारों को 20 नवंबर तक आवेदन जमा करने होंगे, जबकि टेंडर 21 नवंबर को खोला जाएगा।

हर साल 10 लाख रुपए खर्च करेगा निगम 

नगर निगम इस व्यवस्था पर सालाना करीब 10 लाख रुपए खर्च करेगा। अधिकारियों के अनुसार, पहली बार निगम ने बैनर-पोस्टर हटाने के लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाई है। इससे निगम के कर्मचारियों को रोजाना इस काम में नहीं लगना पड़ेगा और शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में भी सुधार होगा।

60 हजार से ज्यादा खंभों पर पोस्टरों का अंबार 

शहर में करीब 60 हजार से अधिक बिजली के खंभे हैं, जिन पर हर समय विज्ञापन, धार्मिक या राजनीतिक बैनर-पोस्टर चिपके रहते हैं। इससे न सिर्फ शहर की सुंदरता बिगड़ती है बल्कि यातायात व्यवस्था पर भी असर पड़ता है। नगर निगम का अमला रोजाना इन पोस्टरों को हटाने में व्यस्त रहता है। अब यह जिम्मेदारी ठेकेदारों को सौंपी जाएगी ताकि शहर को अवैध विज्ञापनमुक्त बनाया जा सके।

Advertisment

जीई रोड बना नो फ्लैक्स जोन 

महापौर मीनल चौबे ने शहर के प्रमुख मार्ग जीई रोड को तेलीबांधा से टाटीबंध चौक तक नो फ्लैक्स जोन घोषित किया है। इस क्षेत्र में अब कोई भी फ्लेक्स, बैनर या होर्डिंग नहीं लगाए जा सकेंगे। निगम अधिकारियों का कहना है कि यह कदम शहर की सौंदर्यता और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत उठाया गया है।

ये भी पढ़ें:  Durg Juvenile Home Case: दुर्ग में बाल संप्रेषण गृह से भागे तीन नाबालिग, दीवार फांदकर निकले बाहर, CCTV से तलाश जारी

निगम की टीमों को मिलेगा राहत 

नगर निगम की जोनल टीमें लंबे समय से पोस्टर हटाने में लगी रहती थीं। अब इस प्रक्रिया को ठेके पर दिए जाने से निगम कर्मचारियों का भार कम होगा और वे अन्य विकास कार्यों पर ध्यान दे सकेंगे। निगम प्रशासन का दावा है कि ठेकेदारों को सख्त नियमों के तहत जवाबदेह बनाया जाएगा, ताकि किसी भी क्षेत्र में अवैध बैनर दोबारा न लग सकें।

Advertisment

शहरवासियों से भी अपील 

निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे बिना अनुमति किसी भी सरकारी या सार्वजनिक स्थान पर बैनर या पोस्टर न लगाएं। ऐसा करने वालों के खिलाफ नगर निगम अधिनियम के तहत जुर्माना और कार्रवाई की जाएगी। निगम का लक्ष्य है कि रायपुर को स्वच्छ, आकर्षक और विज्ञापनमुक्त शहर बनाया जाए।

ये भी पढ़ें: CG High Court: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जबरन मतांतरण रोकने वाले होर्डिंग्स असंवैधानिक नहीं, याचिका खारिज

raipur news Raipur municipal corporation raipur nagar nigam Meenal Choubey Raipur Smart City tender for removal of banner posters Raipur No Flex Zone Raipur cleanliness campaign Municipal Corporation tender
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें