Advertisment

Raipur Nigam E-Challan: क्या आप भी सड़क पर रखते हैं बिल्डिंग मैटेरियल? ऐसा किया तो रायपुर निगम अब फोन पर भेजेगा ई-चालान

Raipur Nagar Nigam E-Challan System; रायपुर नगर निगम अब डिजिटल सिस्टम से ई-चालान भेजेगा। सड़क पर मलबा, कचरा फैलाने या नियम तोड़ने पर सीधे मोबाइल पर चालान मिलेगा। नियम उल्लंघन पर तीन बार नोटिस के बाद जुर्माना संपत्तिकर में जोड़ा जाएगा।

author-image
Shashank Kumar
Raipur Nagar Nigam E-Challan System

Raipur Nagar Nigam E-Challan System

Raipur Nagar Nigam E-Challan System: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम ने सफाई और शहरी व्यवस्था को सख्ती से लागू करने एक नया कदम उठाया है। अब सड़क पर ईंट, रेत, गिट्टी रखने, कचरा फैलाने या गीला-सूखा कचरा अलग-अलग नहीं देने जैसी लापरवाही करने वालों को मैनुअल चालान नहीं, बल्कि ई-चालान भेजा जाएगा। ये चालान ट्रैफिक पुलिस की तरह सीधे आपके मोबाइल और व्हाट्सएप पर पहुंच जाएगा।

Advertisment

[caption id="attachment_851691" align="alignnone" width="1100"]Raipur Nagar Nigam E-Challan System Raipur Nagar Nigam[/caption]

डिजिटल नंबर प्लेट से होगा स्कैन, मिलेगा चालान

निगम की नई व्यवस्था (Raipur Nigam E-Challan) के तहत किसी भी तरह की गड़बड़ी सामने आने पर निगम का कर्मचारी घर या दुकान के बाहर लगे डिजिटल नंबर प्लेट को स्कैन करेगा और उसी आधार पर स्वचालित रूप से ई-चालान तैयार कर देगा। इस चालान की कॉपी संबंधित व्यक्ति के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या व्हाट्सएप पर भेजी जाएगी।

यदि कोई नंबर या डिजिटल प्लेट नहीं मिली, तो गूगल इमेज के आधार पर संपत्ति की पहचान कर नोटिस तैयार किया जाएगा। तीन बार चालान भेजने के बाद भी राशि जमा नहीं करने पर वह रकम उस संपत्ति के टैक्स में जोड़ दी जाएगी।

Advertisment

ऑनलाइन चालान से बढ़ेगी पारदर्शिता

नगर निगम ने मैनुअल चालान (Raipur Nigam E-Challan) की बजाय पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का फैसला इसीलिए लिया है, ताकि किसी पर ज्यादा या कम जुर्माना लगाने का विवाद ना हो। उदाहरण के तौर पर, अगर किसी के घर के बाहर ईंट-गिट्टी पाई गई तो तय नियम के अनुसार सीधा ₹2000 का चालान जनरेट होगा। इसमें कर्मचारी की कोई भूमिका नहीं रहेगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी और जनता में विश्वास भी।

[caption id="attachment_851693" align="alignnone" width="1082"]Raipur Nagar Nigam E-Challan System Raipur Nagar Nigam E-Challan System Meeting[/caption]

ई-नोटिस सिस्टम से अवैध निर्माणों पर सख्ती

टाउन प्लानिंग विभाग भी अब अवैध निर्माण पर कार्रवाई के लिए ई-नोटिस भेजेगा। पहले जोन स्तर पर मैनुअल नोटिस दिए जाते थे, जिनका रिकॉर्ड नहीं रहता था। अब हर ई-नोटिस का डेटा ऑनलाइन सुरक्षित रहेगा। कौन-सा नोटिस कब भेजा गया, उसका क्या जवाब आया, अगली कार्रवाई क्या हुई – यह सब एक क्लिक में देखा जा सकेगा।

Advertisment

कमिश्नर के निर्देश: सभी कार्रवाई हो डिजिटल

निगम कमिश्नर विश्वदीप ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अब से सभी नोटिस और चालान सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से जारी किए जाएं। उन्होंने नगर निवेश विभाग को यह भी कहा कि नक्शा पास होने के बाद संबंधित निर्माण कार्यों की जानकारी ई-नोटिस (Raipur Nigam E-Challan) के माध्यम से लगातार अपडेट की जाए, ताकि सिस्टम में पूरी पारदर्शिता बनी रहे।

इससे जनता को क्या फायदा होगा?

  • बिना रिश्वत या सिफारिश के तय नियम के अनुसार चालान
  • हर नोटिस और चालान का रिकॉर्ड सुरक्षित और पारदर्शी
  • निर्माण कार्यों की बेहतर मॉनिटरिंग
  • शहर की सफाई व्यवस्था और ट्रैफिक में सुधार

रायपुर नगर निगम की यह डिजिटल पहल शहर में स्वच्छता और अनुशासन को नया आयाम देगी। इससे जहां कर्मचारियों की मनमानी पर लगाम लगेगी, वहीं आम नागरिकों में जागरूकता भी बढ़ेगी। निगम का यह कदम स्वच्छता रैंकिंग में सुधार लाने और एक स्मार्ट शहर की ओर आगे बढ़ने का प्रतीक बन सकता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Raipur Boring Ban Removed: रायपुर में अब फिर से हो सकेगा बोरिंग का काम, मानसून के बाद कलेक्टर ने हटाया प्रतिबंध

ये भी पढ़ें:  Bilaspur News: बिलासपुर में डायरिया का कहर, 15 दिन में 100 से अधिक मरीज, रतनपुर के गांवों में स्वास्थ्य संकट गहराया

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।
Raipur Municipal Corporation e-challan digital challan system debris fine Raipur corporation challan WhatsApp Raipur Smart City cleaning illegal construction notice Raipur e-notice Municipal Corporation Raipur e-challan news 2025 property tax penalty Raipur Raipur Nagar Nigam E-Challan System रायपुर नगर निगम ई-चालान डिजिटल चालान सिस्टम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें