Advertisment

बेटे ने की हत्‍या: रायपुर में जर्मन शेफर्ड कुत्‍ता खरीदने मां से मांगे 200 रुपए, नहीं दिए तो मार डाला; पत्‍नी घायल

Chhattisgarh Raipur Murder Case Update; Son Killed Mother. छत्‍तीसगढ़ रायपुर के उरला थाना क्षेत्र के नागेश्वर नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने महज 200 रुपए के लिए अपनी मां की हत्या कर दी

author-image
Sanjeet Kumar
German Shepherd Dog

German Shepherd Dog

German Shepherd Dog: छत्‍तीसगढ़ रायपुर के उरला थाना क्षेत्र के नागेश्वर नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने महज 200 रुपए के लिए अपनी मां की हत्या कर दी। आरोपी की पत्नी ने बीच-बचाव किया तो उस पर भी हमला कर दिया गया।

Advertisment

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रदीप देवांगन (45) एक ई-रिक्शा चालक है। वह जर्मन शेफर्ड नस्ल (German Shepherd Dog) का कुत्ता खरीदना चाहता था, जिसकी कीमत 800 रुपए थी। उसने 600 रुपए पहले ही जमा कर लिए थे और बाकी 200 रुपए मां से मांगे।

मां ने पैसे देने से किया मना

जब 70 साल की मां गणेशी देवांगन ने बेटे को जर्मन शेफर्ड (German Shepherd Dog) नस्‍ल का कुत्‍ता खरीदने के लिए पैसे देने से मना किया तो गुस्से में आकर प्रदीप ने हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर दिए। उस समय मां बिस्तर पर थीं और वहीं उनकी मौके पर मौत हो गई।

पत्नी ने रोका तो उस पर भी हमला

मां की चीखें सुनकर आरोपी की पत्नी रामेश्वरी कमरे में पहुंची तो प्रदीप ने उस पर भी हमला (German Shepherd Dog) कर दिया। घायल पत्नी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले 6 नए न्यायाधीश, कुल न्यायाधीशों की संख्या हुई 87 

आरोपी का बड़ा बेटा बना गवाह

वारदात के समय घर में आरोपी के तीन बच्चे भी मौजूद थे। 15 साल का बड़ा बेटा तुरंत बाहर भागा (German Shepherd Dog) और पड़ोसियों को बुलाकर पूरी घटना की जानकारी दी। जब लोग घर के अंदर पहुंचे, तो मां की लाश और घायल पत्नी को देखकर दंग रह गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने हत्‍या और हत्‍या की कोशिश का केस दर्ज किया है।

ये खबर भी पढ़ें: रायपुर: CGPSC मामले में, डिप्टी CM Vijay Sharma का बयान, ‘रिसॉर्ट में पेपर सॉल्व करवाया गया’

Advertisment
raipur crime Raipur murder case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें