/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-02-15-at-4.02.56-PM.webp)
Raipur Nagariya Nikay Election Result
Raipur Nagariya Nikay Election Result: रायपुर नगर निगम चुनाव 2025 के नतीजों में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की है। राजधानी रायपुर के भगवती चरण शुक्ल वार्ड से भाजपा प्रत्याशी अमर गिदवानी ने पूर्व महापौर एजाज ढेबर को करीब 1500 वोटों के अंतर से हराया। यह हार न केवल एजाज ढेबर के लिए बल्कि उनकी पार्टी के लिए भी एक बड़ा झटका साबित हुई है। इससे नगर निगम की राजनीति में नए मोड़ आने की संभावना है।
भाजपा की एकतरफा जीत
[caption id="attachment_759809" align="alignnone" width="1173"]
Raipur Nagariya Nikay Election Result[/caption]
छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में भाजपा ने एकतरफा जीत दर्ज की है, जिसमें चिरमिरी, रायगढ़ और अंबिकापुर जैसे नगर निगम शामिल हैं। इसके अलावा, राज्य की 49 नगर पालिका और 113 नगर पंचायतों में हुए मतदान में भी भाजपा ने मजबूत प्रदर्शन किया है। बसना नगर पंचायत में तो भाजपा प्रत्याशी को निर्विरोध जीत मिल चुकी है।
बीजेपी की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने जीत दर्ज की
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1890688759332520043
रायपुर नगर निगम चुनाव में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने शानदार जीत हासिल की है। उन्हें 3 लाख 15 हजार 835 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे को 1 लाख 62 हजार 545 वोट मिले। मीनल चौबे ने 1 लाख 53 हजार 290 वोटों के भारी अंतर से यह चुनाव जीता है।
पूर्व महापौर एजाज ढेबर को हार का सामना
पूर्व महापौर एजाज ढेबर पार्षद पद का चुनाव 1529 वोटों के अंतर से हार गए हैं। यह हार उनके लिए एक बड़ा झटका साबित हुई है। हालांकि, एजाज ढेबर की पत्नी ने अपने वार्ड में जीत दर्ज की है, जो कांग्रेस के लिए एक राहत भरी खबर है।
बीजेपी का दबदबा, 60 वार्डों में आगे
रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में से बीजेपी के प्रत्याशी 60 वार्डों में जीत की ओर हैं। वहीं, कांग्रेस को 7 वार्डों में सफलता मिली है और 3 निर्दलीय प्रत्याशी भी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं। इस चुनाव में बीजेपी का दबदबा साफ नजर आ रहा है, जो शहरी क्षेत्रों में उसकी मजबूत पकड़ को दर्शाता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें