Advertisment

रायपुर एमआईसी का गठन: शहर के विकास के लिए काउंसिल के 14 सदस्‍यों की घोषणा, 4 महिलाओं को मिली जगह

Raipur Municipal Corporation MIC: रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे ने मेयर इन काउंसिल (MIC) के 14 सदस्यों की घोषणा की है। इनमें 4 महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं। सभी सदस्यों को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

author-image
Sanjeet Kumar
Raipur Municipal Corporation MIC

Raipur Municipal Corporation MIC

हाइलाइट्स 

एमआईसी में 14 सदस्‍यों को मिली है जगह 

सीनियर और जूनियर पार्षदों को जगह मिली 

20 प्रतिशत पद एमआईसी के लिए आरक्षित

Raipur Municipal Corporation MIC: रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे ने मेयर इन काउंसिल (MIC) के 14 सदस्यों की घोषणा की है। इनमें 4 महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं। सभी सदस्यों को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। महापौर मीनल चौबे ने कहा कि सभी सदस्य मिलकर रायपुर शहर के विकास के लिए काम करेंगे।

Advertisment

MIC सदस्यों की सूची में सीनियर पार्षदों (Raipur Municipal Corporation MIC) के साथ-साथ नए पार्षदों को भी शामिल किया गया है। सीनियर पार्षदों में उपनेता प्रतिपक्ष रहे मनोज वर्मा, दीपक जायसवाल और सरिता दुबे के नाम शामिल हैं। वहीं, नए पार्षदों में खेम कुमार सेन और संतोष साहू जैसे पहली बार पार्षद बने सदस्यों को भी जिम्मेदारी दी गई है।

14 विभागों में 14 सदस्‍यों को दी जिम्मेदारी

CG Raipur Municipal Corporation MIC

रायपुर निगम में कुल 70 वार्ड पार्षद हैं, जिनमें से 20% पद MIC के लिए आरक्षित (Raipur Municipal Corporation MIC) किए गए हैं। MIC के 14 सदस्यों को 14 अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें जल आपूर्ति, स्वास्थ्य, संस्कृति, राजस्व, वित्त, उद्यान, नगर निवेश और लोक निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में खुलेगी नई शराब दुकान: अप्रैल से प्रदेश में 67 नई दुकानें खोलेगी सरकार, राजस्‍व बढ़ाने का लक्ष्‍य

Advertisment

कैबिनेट की तरह काम करते हैं MIC सदस्य

नगर निगम में MIC सदस्यों की भूमिका राज्य सरकार में मंत्रियों (Raipur Municipal Corporation MIC) की तरह होती है। यह सदस्य नगर निगम के कैबिनेट की तरह काम करते हैं और शहर के विकास से जुड़े निर्णय लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। MIC का गठन करने का अधिकार महापौर को होता है।

नए और पुराने पार्षदों को बनाया एमआईसी सदस्‍य

MIC में नए और पुराने पार्षदों का समीकरण (Raipur Municipal Corporation MIC) देखने को मिला है। इससे नगर निगम के कामकाज में नए विचारों और अनुभव का सही मिश्रण होने की उम्मीद है। सभी सदस्यों ने शहर के विकास के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया है। इसी के चलते पुराने पार्षद और नए पार्षदों को एमआईसी में शामिल किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Instagram Followers Growth: Instagram पर नहीं बढ़ रहे फॉलोअर्स, इस टाइम पर अपलोड करें रील, फॉलोअर्स की लगेगी बाढ़

Advertisment
Raipur municipal corporation MIC formed Mayor Meenal Chaubey Raipur Municipal Corporation MIC
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें