रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नगर निगम का बजट मंगलवार को महापौर एजाज ढेबर पेश किया। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 1608 करोड़ 74 लाख 43 हजार का बजट पेश किया गया, जिसमें 74 लाख 68 हजार के घाटे का अनुमान है। कुल अनुमानित आय 1607 करोड़ 99 लाख 76 हजार रुपए है। जिसमें 235 करोड़ 58 लाख रुपए का राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि बीते साल 1475 करोड़ रुपए का निगम बजट पेश किया गया था।
रायपुर के नगर निगम का बजट की खास बातें
– लोक कर्म विभाग के लिए 128 करोड़ 66 लाख का प्रावधान
– बड़े नालों के निर्माण के लिए 15 करोड़
– सीमेंट मार्ग निर्माण के लिए 9 करोड़
– सड़क डामरीकरण के लिए 10 करोड़ 50 लाख
– चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए 7 करोड़ 50 लाख
– ट्रैफिक सुधार जागरूकता के लिए 2 करोड़
– फुटपाथ एवं पेवर निर्माण के लिए 4 करोड़ 75 लाख
– आगामी दो साल के लिए खारुन नदी के शुद्धिकरण का लक्ष्य
– पौनी पसारी योजना का विस्तार किया जाएगा
– गौधन उत्पादों के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा
– स्वास्थ्य सेवाओं की सुगमता के लिए मोहल्ला क्लिनिक और मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का कवरेज बढ़ाया जाएगा
– नगर निगमों के स्कूलों में संसाधन बढ़ाए जाएंगे
– रायपुर शहर में ड्रेनेज सिस्टम के लिए 18 करोड़ रुपए
– G20 समिट के लिए 20 करोड़ का प्रावधान
– फूल चौक से आज़ाद चौक के चौड़ीकरण के लिए फ्लाइओवर का निर्माण स्थानीय लोगो की सहमति से किया जाएगा
– डॉग शेल्टर के निर्माण के लिए पहले चरण में 48 लाख 59 हजार का प्रावधान
– शहर के प्रत्येक वार्ड में सीसीटीवी कैमरे आधुनिक शौचालय निर्माण के लिए 5 करोड़ का प्रावधान
– खाद्य लोक स्वास्थ एवं स्वच्छता के लिए 93 करोड़ 41 लाख 76 हजार का प्रावधान
– मच्छर उन्मूलन, आवारा कुत्तों के बाध्याकरण, सफाई मित्र योजना, डेड बॉडी रखने के लिए फीजर 10 लाख रुपए का प्रावधान
– 1000 सीट शहरी महिला आजीविका केंद्र शुरू किया जाएगा
– अगले 2 साल में खेल मैदान, तालाबों उद्यानों को नया कलेवर दिया जाएगा
– नगर पालिक निगम में कार्यरत महिला कर्मियों के लिए विशेस सुरक्षा अंर्तगत महिला समिति का गठन किया जाएगा
– रायपुर के 70 वार्डों में बुजुर्गों के लिए चौपाल का निर्माण कराया जाएगा
– 10 साल तक के बच्चों के लिए शिक्षा खेलकूद मनोरंजन के लिए ‘अप्पू घर’ का निर्माण कराया जाएगा
– शहर के सभी नालियो को कवर्ड करने का कार्य संपादन किया जाएगा
– वृद्धजनों के लिए NGO के माध्यम से आसरा गृह का निर्माण किया जाएगा
– महादेव घाट पुल के सौंदर्यीकरण वर्टिकल गांर्डन के लिए 1 करोड़ का प्रावधान
– फूल चौक से तात्यापारा चौक तक शेष भाग में चौड़ीकरण या फ्लाइओवर स्थानीय लोगो की सहमति से बनेगा, चौड़ीकरण के लिए शासन ने बजट में 10 करोड़ प्रावधान रखा है, यदि 20 करोड़ लगेंगे तो वो भी निगम लगाएगा
– निकाय में कचरा एकत्रीकरण के लिए आबादी के अनुपात में ई रिक्शा, ई कोर्ट के लिए सात करोड़ का प्रावधान किया गया
– महिला कर्मियों के लिए विशेष सुरक्षा के लिए महिला समिति का गठन होगा
– जोन कार्यालयों के माध्यमों के कुल 166 करोड़ 66 लाख 7 हजार व्यय प्रस्तुत किया गया
– सफाई ठेका 51 करोड़ 36 लाख 85 हजार
– गलियों का कांक्रिटीकारण 14 करोड़ 22 लाख
– मार्ग संधारण 7 करोड़ 96 लाख 9 हजार
– सामुदायिक भवन 9 करोड़ 40 लाख 26 हजार
– समस्त भवनों का वार्षिक साधारण 2 करोड़ 30 लाख 80 हजार
– पार्षद निधि 4 करोड़ 34 लाख
– सार्वजनिक कुओं और तालाबों 2 करोड़ 22 लाख 9 हजार