Advertisment

रायपुर के मोवा ओवरब्रिज के डामरीकरण में गड़बड़ी: कार्यपालन अभियंता समेत 5 सस्पेंड, डिप्टी CM साव ने दी थी चेतावनी

Raipur Mowa Over Bridge Corruption: रायपुर के मोवा ओवरब्रिज के डामरीकरण में गड़बड़ी, कार्यपालन अभियंता समेत 5 सस्पेंड, डिप्टी CM साव ने दी थी चेतावनी

author-image
Harsh Verma
Raipur Mowa Over Bridge Corruption

Raipur Mowa Over Bridge Corruption: राजधानी रायपुर के मोवा ओवरब्रिज के डामरीकरण में गड़बड़ी के मामले में सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालन अभियंता, अनुविभागीय अधिकारी और तीन उप अभियंताओं को निलंबित कर दिया है।

Advertisment

यह आदेश पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जारी किया गया है। जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है, उनमें कार्यपालन अभियंता विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी रोशन साहू, और उप अभियंता राजीव मिश्रा, देवव्रत यमराज तथा तन्मय गुप्ता शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में इन पेंशनर्स के महंगाई राहत में वृद्धि: सरकार ने की 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी, इस दिन से मिलेगा लाभ

पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव ने किया था निरीक्षण

यह गड़बड़ी हाल ही में मोवा ओवरब्रिज के डामरीकरण में सामने आई थी, जिसके कारण सड़क से डामर उखड़ने लगा था। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव ने मौके का दौरा किया था।

Advertisment

निरीक्षण के दौरान मंत्री साव ने अधिकारियों और ठेकेदार को सख्त चेतावनी दी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री ने मौके पर ही एक जांच टीम का गठन किया और कहा कि रिपोर्ट में जिन अधिकारियों की लापरवाही सामने आएगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एक दिन भी ठीक से नहीं टिक सका डामरीकरण 

बता दें कि मोवा ओवरब्रिज का डामरीकरण कई जगहों से खराब हो गया था, जिसे ठीक करने के लिए उखाड़कर नया डामरीकरण किया गया।

इस मरम्मत कार्य के दौरान ब्रिज को 6 दिनों तक बंद रखा गया, लेकिन नया डामरीकरण एक दिन भी ठीक से नहीं टिक सका और सड़क से उखड़ने लगा। इस भ्रष्टाचार की पोल खुलने के बाद, उपमुख्यमंत्री और PWD मंत्री अरुण साव ने मौके पर औचक निरीक्षण किया था।

Advertisment

यह भी पढ़ें: नक्सलियों के खात्मे का अभियान जारी: बीजापुर में जवानों ने 12 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया, 5 महिला नक्सली भी शामिल

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें