Advertisment

रायपुर VIP रोड पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आधी रात बाद कैफे-होटल चलाने वाले 11 संचालक गिरफ्तार, 50 से अधिक को नोटिस

Raipur Midnight Cafe Raid : रायपुर वीआईपी रोड पर पुलिस की आधी रात कार्रवाई, 11 होटल-कैफे संचालक गिरफ्तार, 50 से ज्यादा को नोटिस। SSP की सख्ती से मचा हड़कंप।

author-image
Shashank Kumar
Raipur Midnight Cafe Raid

Raipur Midnight Cafe Raid

हाइलाइट्स 

  • 11 संचालक देर रात गिरफ्तार

  • 50 कैफे-होटल को नोटिस

  • SSP के निर्देश पर कार्रवाई

Advertisment

Raipur Midnight Cafe Raid: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड और आसपास के इलाकों में रातभर खुलने वाले होटल, बार और कैफे पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार रात से रविवार सुबह तक चली विशेष चेकिंग अभियान में पुलिस ने 11 संचालकों और मैनेजरों को गिरफ्तार किया, जो देर रात तक अपने संस्थान चला रहे थे।

इस कार्रवाई ने न सिर्फ वीआईपी रोड, बल्कि मंदिरहसौद, विधानसभा, माना, अभनपुर जैसे उपनगरीय इलाकों में भी हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने 50 से अधिक होटल, ढाबा और फार्महाउस संचालकों को नोटिस जारी कर सख्त चेतावनी दी है कि यदि आगे से नियमों का उल्लंघन हुआ, तो सीधी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

[caption id="attachment_904651" align="alignnone" width="1144"]Raipur Midnight Cafe Raid फाइल फोटो[/caption]

Advertisment

देर रात खुले कैफे बने पुलिस की नजर का निशाना

पुलिस ने बताया कि जिन संस्थानों पर कार्रवाई हुई, वे आधी रात के बाद भी खुले थे, जो लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन है। एफएमएप कैफे (वीआईपी रोड) से किशोर लोहिरा, सन्नी नागपाल और हिमांशु नागपाल, 007 कैफे से आदित्य गुप्ता, मंगल यादव और अभिषेक श्रीवास्तव, चाट डी हट्टी (मरीन ड्राइव) से ऐश्वर्य बाघ, मोमो मैजिक (मरीन ड्राइव) से विनोद तामंग, मंडल पान पैलेस (अग्रसेन चौक) से समीर मंडल, और अतरंगी पान पैलेस (लाभांडीह) से ऋषभ मोटवानी को हिरासत में लिया गया। इन सभी को थाने में घंटों बैठा कर पूछताछ की गई और फिर प्रक्रिया अनुसार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

कोर्ट ने तीन संचालकों को भेजा जेल

इनमें से आदित्य गुप्ता, मंगल यादव और अभिषेक श्रीवास्तव को पहले भी समझाइश दी गई थी, बावजूद इसके ये रात 12 बजे के बाद भी कैफे चला रहे थे। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने इन तीनों को जेल भेज दिया है, जो प्रशासन की सख्ती का साफ संकेत है कि अब बार-बार नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

गुमाश्ता एक्ट का उल्लंघन, नशे के संदेह पर कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि गुमाश्ता एक्ट के तहत लाइसेंस नियमों का उल्लंघन पाया गया है। कई बारों और कैफे में अवैध रूप से नशे की चीजें परोसे जाने की आशंका भी जताई गई है। इससे पहले भी पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन संस्थानों के लाइसेंस निरस्त करने के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन को पत्र लिखा था, लेकिन नगर निगम ने इसे श्रम विभाग का विषय बताकर कार्रवाई से किनारा कर लिया। यह रवैया पुलिस की जांच को और भी जटिल बना रहा है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Raipur Hotel Closing Timings: रायपुर में होटल, क्लब और रेस्टोरेंट अब रात 12 बजे ही हो जाएंगे बंद, शासन का नया आदेश जारी

अब नहीं चलेगी मनमानी: SSP

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि रायपुर में देर रात होटल, बार और कैफे की मनमानी अब नहीं चलेगी। नियमों का पालन नहीं करने वाले संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि रात के समय अपराध, नशा और ट्रैफिक अव्यवस्था को रोकने के लिए यह कार्रवाई बेहद जरूरी है।

पुलिस ने जिन 50 से अधिक संस्थानों को नोटिस दिए हैं, उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा किसी तरह की अवैध गतिविधि, नियमों का उल्लंघन, पार्किंग में लापरवाही, या लाइसेंस संबंधी गड़बड़ी पाई गई, तो सीधी गिरफ्तारी और लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई होगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Raipur Collectorate Roof Collapse: सरकार की लापरवाही से गिरी कलेक्टोरेट की छत! 13 साल से फाइलों में है कंपोजिट बिल्डिंग

Raipur Police Raid Raipur Midnight Cafe Raid Raipur cafe raid VIP Road Raipur hotel action late night cafe arrest SSP Lal Umed Singh Raipur Gumasta Act violation notice to cafe operators
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें