/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Raipur-MIC-Meeting.webp)
Raipur MIC Meeting
हाइलाइट्स
नामांतरण प्रक्रिया होगी और आसान
मच्छर उन्मूलन पर होगा बड़ा फैसला
गौरव पथ 2.0 समेत कई प्रोजेक्ट्स
Raipur MIC Meeting: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur Municipal Corporation) में आज मेयर इन काउंसिल (Mayor-in-Council Meeting) की बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में आम नागरिकों से सीधे जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। खासकर संपत्ति नामांतरण प्रक्रिया (Property Name Transfer Process) को तेज और सरल बनाने पर विशेष फोकस रहेगा, जिससे नागरिकों को राहत मिल सके। वर्तमान में नामांतरण में एक महीने से ज्यादा का समय लगता है, जो कई बार तत्काल ज़रूरत वाले लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता है।
मच्छर उन्मूलन और बीमारियों की रोकथाम पर जोर
बैठक में डेंगू और मलेरिया प्रिवेंशन (Dengue and Malaria Prevention) के लिए मच्छर उन्मूलन अभियान को और सख्ती से लागू करने पर निर्णय लिया जाएगा। रायपुर में हाल के दिनों में मलेरिया और डेंगू के केस बढ़ने से निगम की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग और स्वच्छता विभाग को इस पर ठोस योजना बनाने का निर्देश दिया जाएगा।
[caption id="attachment_900590" align="alignnone" width="1195"]
रायपुर नगर निगम में मेयर इन काउंसिल की बैठक[/caption]
टाउन हॉल और स्वच्छ भारत मिशन पर चर्चा
बैठक में रायपुर टाउन हॉल (Raipur Town Hall) को किराए पर देने की प्रक्रिया, इसकी दरें और पारदर्शिता पर भी प्रस्ताव पेश किया जाएगा। इसके अलावा, स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) की प्रगति की समीक्षा होगी। शहर की सफाई व्यवस्था और कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए नए प्रस्तावों पर भी चर्चा की संभावना है।
पिछली बैठक में पास हुए थे 38 एजेंडे
करीब दो महीने पहले हुई पिछली MIC बैठक में 38 एजेंडे पास हुए थे। इनमें कई बड़े फैसले शामिल थे, जैसे तेलीबांधा चौक के पास 9 मंजिला टेक्निकल टावर (Technical Tower) का निर्माण, महिला समूहों द्वारा 60 स्थलों पर वृक्षारोपण और देखरेख का कार्य, तीन वर्किंग वुमन हॉस्टल की स्वीकृति, और गौरव पथ 2.0 (Gaurav Path 2.0) के तहत सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के प्रोजेक्ट्स।
शहर में चल रहे विकास कार्य
बैठक में शहर में चल रहे करोड़ों रुपए के विकास कार्यों (Urban Development Projects) की भी समीक्षा होगी। गौरव पथ 2.0 के तहत 37 करोड़ रुपए की लागत से पचपेड़ी नाका से CSEB चौक तक सड़क का निर्माण प्रस्तावित है। 18 प्रमुख चौराहों का चौड़ीकरण (Road Widening Projects) किया जाएगा ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या दूर हो सके।
इसके अलावा, दलदल सिवनी में दिव्यांग इन्क्लूसिव पार्क (Divyang Inclusive Park) का निर्माण, आमानाका में 14 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Sports Complex) और गंजपारा की 28 एकड़ भूमि को रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल पर विकसित करने जैसे प्रस्तावों को आगे बढ़ाया जाएगा।
नागरिक सुविधाओं पर फोकस
निगम ने शहर में 16 स्थानों पर आधुनिक पब्लिक टॉयलेट (Public Toilets in Raipur) बनाने की योजना को मंजूरी दी है। इसके अलावा, प्रमुख सड़कों की मरम्मत और फिनिशिंग कार्य भी प्राथमिकता में रखे गए हैं। साथ ही, शहर की वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए 15वें वित्त आयोग की राशि से नई मशीनरी और डिवाइस खरीदे जाएंगे।
ये भी पढ़ें: CG Old Vehicle Tax: छत्तीसगढ़ में पुरानी गाड़ियों की खरीद-बिक्री महंगी, हर बार ट्रांसफर पर लगेगा टैक्स
राजनीतिक और प्रशासनिक महत्व
इस बैठक का राजनीतिक महत्व भी है क्योंकि नागरिकों से जुड़े मुद्दों पर निगम की कार्यशैली पर नजर रहती है। मेयर और MIC सदस्य आने वाले निकाय चुनावों (Municipal Elections) को ध्यान में रखते हुए नागरिक हित के फैसले लेने की कोशिश करेंगे। ऐसे में यह बैठक रायपुर के भविष्य के विकास रोडमैप (Development Roadmap of Raipur) को तय करने में अहम भूमिका निभा सकती है।
ये भी पढ़ें: CG Vyapam Vacancy 2025: जूनियर रीडर, कापी होल्डर और अन्य पदों पर भर्ती, जानें पूरी प्रक्रिया और कैसे करें आवेदन
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें