Advertisment

Raipur MG Car Showroom Lift Fall: रायपुर में MG Car शो रूम में बड़ा हादसा, कार समेत लिफ्ट नीचे गिरने से दबा स्टाफ

Raipur MG Car Showroom Lift Fall Accident: रायपुर के MG कार शो रूम में बड़ा हादसा, कार समेत लिफ्ट गिरने से एक स्टाफ गंभीर रूप से घायल हुआ। घायल ICU में भर्ती, पुलिस जांच जारी।

author-image
Shashank Kumar
Raipur MG Car Showroom Lift Fall Accident

Raipur MG Car Showroom Lift Fall Accident

Raipur MG Car Showroom Lift Fall Accident: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को एक बड़े हादसे (major accident) ने सनसनी मचा दी। सरोना रिंग रोड स्थित MG कार शो रूम (MG Car Showroom) में लिफ्ट समेत एक कार अचानक नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में एक स्टाफ सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान राज एस. राव के रूप में हुई है, जो शो रूम में सेल्स स्टाफ (sales staff) के पद पर कार्यरत था।

Advertisment

कार लिफ्ट से नीचे गिरने से दबा स्टाफ

हादसा इतना भीषण था कि घायल स्टाफ को तुरंत कोटा रोड स्थित एक निजी अस्पताल (private hospital) में भर्ती कराया गया। सूत्रों के अनुसार, राज एस. राव को सिर और पैरों में गंभीर चोटें (head and leg injuries) आई हैं और उसे ICU में रखा गया है। इस हादसे को लेकर पुलिस ने कहा है कि घायल का बयान अभी दर्ज नहीं हो पाया है क्योंकि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

लिफ्ट गिरने की वजह अब तक स्पष्ट नहीं

इस हादसे की जांच डीडी नगर थाना पुलिस (DD Nagar Police) कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब विशाल लिफ्ट से कार को नीचे उतारा जा रहा था। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कार सर्विसिंग (car servicing) के दौरान नीचे लाई जा रही थी या ग्राहक को दिखाने (car display) के लिए।

देर शाम तक पुलिस को नहीं दी गई थी सूचना

घायल को शाम पांच बजे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन शो रूम प्रबंधन की ओर से पुलिस को देर शाम तक हादसे की अधिकृत सूचना (official information) नहीं दी गई थी। कोटा अस्पताल में घायल के भर्ती होने की खबर मिलते ही सरस्वती नगर पुलिस (Saraswati Nagar Police) सक्रिय हुई और मौके पर पहुंची।

Advertisment

पुलिस को प्रारंभिक जांच में यह जानकारी मिली कि लिफ्ट के अचानक गिरने से राज एस. राव नीचे दब गया था। उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया। घायल के परिजन भी इस हादसे को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दे पाए।

पुलिस कर रही है हादसे की जांच

फिलहाल पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि हादसा किस लापरवाही (negligence) की वजह से हुआ। शो रूम प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि यदि जांच में लापरवाही पाई गई तो शो रूम के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

CG ka Mausam: भारी बारिश से तरबतर हुआ सरगुजा, रायगढ़ और रायपुर समेत 12 जिलों में गरज-चमक की चेतावनी, जानें सीजी का मौसम

Advertisment

CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update

CG ka Mausam, Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। राज्य के उत्तरी हिस्सों में अगले 5 दिनों तक बारिश (Rain Forecast Chhattisgarh) का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग (IMD Raipur) ने सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में तेज बारिश के साथ मेघगर्जन और बिजली गिरने (Thunderstorm with Lightning) की चेतावनी दी है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.. 

raipur breaking news raipur police news Raipur police investigation MG Car Showroom Accident Raipur Car Lift Incident MG Car Lift Fall Staff Injured Raipur Car Showroom Mishap Sarona Ring Road Accident ICU Admission After Lift Fall Raipur MG Car Showroom Lift Fall Accident Raipur Car Showroom Accident Raipur Staff Injury Car Lift Mishap MG Showroom Raipur MG Car Showroom Incident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें