Advertisment

Raipur News: चिकित्सा शिक्षा कार्यालय का बाबू 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, रिटायमेंट भत्ते जारी करने मांग रहा था घूस

Raipur Babu Bribery Case: नया रायपुर के आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा कार्यालय में पदस्थ बाबू चवाराम बंजारे को ACB ने 50,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मामला GPF और वित्तीय लाभों को लेकर था।

author-image
BP Shrivastava
Raipur Babu Bribery Case

Raipur Babu Bribery Case

हाइलाइट्स

  • कमिश्नर, मेडिकल एजुकेशन ऑफिस का बाबू घूस लेते गिरफ्तार
  • रिटायर्ड कर्मचारी के भत्ते जारी करने मांगी 50,000 की रिश्वत
  • एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने कार्यालय में ही रंगे हाथों पकड़ा
Advertisment

Raipur Babu Bribery Case: छत्तीसगढ़ के रायपुर से रिश्वतखोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एंटी करप्श्न ब्यूरो (ACB) ने एक बाबू को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ट्रैप कार्रवाई को नया रायपुर के आयुक्त चिकित्सा शिक्षा कार्यालय में अंजाम दिया गया। इस कार्यालय में पदस्थ बाबू चवाराम बंजारे को ACB टीम ने घूस लेते दबोच लिया। बातते हैं बाबू एक रिटायर्ड कर्मचारी के जीपीएफ और अन्य भत्तों की राशि जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।

रिटायर्ड लैब टेक्नीशियन की शिकायत हुई कार्रवाई

जानकारी के मुताबिकि रिटायर्ड लैब टेक्नीशियन तुकाराम लहरे ने ACB से शिकायत की थी, जिसमें बताया गया कि उनके GPF और अन्य लंबित वित्तीय लाभों को जारी करवाने के लिए आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा कार्यालय का बाबू चवाराम बंजारे घूस मांग रहा है। रिश्वत की राशि 50,000 रुपए बताई।
शिकायत की शुरुआती जांच में आरोप की पुष्टि होने पर ACB ने सोमवार, 16 जून को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया और बाबू को रिश्वत लेते पकड़ा।

ये भी पढ़ें:  CG News: रायपुर में पकड़ी गई 105 लीटर विदेशी शराब, आबकारी विभाग ने आरोपी को भी दबोचा, जानें कितनी महंगी है ये लिकर

Advertisment

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस

ACB अधिकारियों के मुताबिक, बाबू चवाराम बंजारे के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 (संशोधित अधिनियम 2018) के तहत केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Raipur Railway Station: रायपुर रेलवे स्टेशन का टिकट काउंटर गुढ़ियारी साइड में होगा शिफ्ट, वहीं से मिलेगी टिकट

Advertisment

Raipur Railway Ticket Counter Shift

Raipur Railway Ticket Counter Shift: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले रायपुर स्टेशन (Raipur Railway Station) पर यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की गई है। स्टेशन के गुढ़ियारी साइड स्थित आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटर (UTS/PRS) को 17 जून 2025 को दोपहर 3 बजे शिफ्ट किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

raipur news chhattisgarh corruption news Raipur Babu Bribery Case ACB Raipur Bribery Medical Education Department Raipur Chavaram Banjare Arrest ACB Trap Raipur GPF Bribe Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें