/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Raipur-Mayor-Meenal-Choubey.webp)
Raipur Mayor Meenal Choubey
हाइलाइट्स
- रायपुर महापौर होंगी जापान रवाना
- अंतरराष्ट्रीय मंच पर सतत विकास चर्चा
- UN सम्मेलन में रायपुर को पहचान
Raipur Mayor Meenal Choubey: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लिए गर्व की बात है कि शहर की महापौर मीनल चौबे को जापान में आयोजित होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय मेयर फोरम 2025 में भाग लेने का आमंत्रण मिला है। यह प्रतिष्ठित सम्मेलन 14 से 16 अक्टूबर के बीच जापान के टोयोटा सिटी में आयोजित किया जाएगा, जिसमें दुनियाभर से चुने हुए शहरों के महापौर और स्थानीय निकायों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से हो रहा आयोजन
इस सम्मेलन का आयोजन संयुक्त राष्ट्र सतत विकास कार्यालय (UNOSD) द्वारा किया जा रहा है, जो संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक मामलों के विभाग (UNDESA) के अधीन कार्य करता है। इस आयोजन में UN-Habitat, UNCRD और टोयोटा सिटी प्रशासन भी साझेदार हैं। यह आयोजन न सिर्फ स्थानीय प्रशासनिक अनुभवों का आदान-प्रदान है, बल्कि सतत विकास के वैश्विक एजेंडे को ज़मीन पर उतारने की दिशा में एक अहम कदम भी है।
SDGs के स्थानीय क्रियान्वयन पर होगी चर्चा
अंतरराष्ट्रीय मेयर फोरम का मुख्य उद्देश्य है स्थानीय स्तर पर सतत विकास लक्ष्यों (Sustainable Development Goals - SDGs) को कैसे प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है, इस पर संवाद और सफल उदाहरणों को साझा करना। यह मंच वैश्विक स्तर पर उन नगर प्रशासनों को एकजुट करता है जो पर्यावरणीय संतुलन, सामाजिक समावेशन, शहरी योजनाओं और नागरिक जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए ठोस प्रयास कर रहे हैं।
रायपुर के लिए सम्मान की बात
महापौर मीनल चौबे की इस सहभागिता को न केवल उनके नेतृत्व की अंतरराष्ट्रीय मान्यता के रूप में देखा जा रहा है, बल्कि यह रायपुर नगर निगम और राज्य सरकार के उन प्रयासों का भी परिणाम है जो शहरी विकास और नागरिक सुविधाओं के स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार किए जा रहे हैं। यह पहला अवसर है जब रायपुर की महापौर को इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय मंच पर आमंत्रित किया गया है।
ये भी पढ़ें: CG News : बिलासपुर-रायपुर होते हुए नागपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस से 3.37 करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवरात बरामद
महापौर की भागीदारी से खुलेगा नए अवसरों का द्वार
इस सम्मेलन में मीनल चौबे अन्य देशों के महापौरों से रायपुर के अनुभव साझा करेंगी, साथ ही अन्य शहरों में लागू हो रहे नवीन शहरी मॉडल और SDG आधारित योजनाओं को समझेंगी। इससे रायपुर में स्मार्ट और टिकाऊ शहर की दिशा में नए विचारों, सहयोग और निवेश के द्वार खुल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Raipur Kisan Andolan: रायपुर में किसानों का प्रदर्शन, 9 सूत्रीय मांगों को लेकर CM आवास की ओर मार्च, पुलिस ने रोका
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें