Raipur Mayor Councilor Oath Ceremony: रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम में आज नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे सहित सभी 70 पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, रायपुर के विधायक और सांसद भी उपस्थित रहे।
बता दें कि रायपुर नगर निगम में लगातार तीन कार्यकाल तक कांग्रेस का कब्जा रहा, लेकिन इस बार बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है। इससे पहले किरणमयी नायक (2010-2015), प्रमोद दुबे (2015-2019) और एजाज ढेबर (2019-2024) कांग्रेस के महापौर रह चुके हैं।
अब मीनल चौबे के नेतृत्व में बीजेपी ने फिर से नगर निगम की कमान संभाल ली है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ती दुबे को 1,53,290 वोटों के बड़े अंतर से हराया।
बीजेपी का भारी बहुमत
शहर के 70 वार्डों में से 60 वार्डों में बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। वहीं, कांग्रेस के 7 और 3 निर्दलीय प्रत्याशी विजयी हुए हैं।
नगर निगम की सामान्य सभा का आयोजन
शपथ ग्रहण के बाद नगर निगम की सामान्य सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें अगले कार्यकाल के कार्यक्रमों और योजनाओं पर चर्चा होगी। महापौर मीनल चौबे इस बैठक में अपने लक्ष्यों और योजनाओं को साझा करेंगी।
गंगाजल शुद्धिकरण पर क्या बोले पूर्व महापौर?
नगर निगम में गंगाजल शुद्धिकरण को लेकर पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने आपत्ति जताई। उन्होंने इसे सभी पार्षदों का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत पूर्व महापौर, पूर्व सभापति और कांग्रेस पार्षदों को फोन पर आमंत्रित किया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
ढेबर ने मीनल चौबे को बधाई देते हुए कहा कि वे बड़े नेताओं के दबाव में निर्णय ले रही हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शपथ ग्रहण के लिए केवल औपचारिक निमंत्रण पत्र भेजा गया, लेकिन व्यक्तिगत आमंत्रण नहीं दिया गया, इसलिए वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।
रायपुर नगर निगम में बीजेपी की 15 साल बाद वापसी: नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों ने ली शपथ, पूर्व मेयर ने उठाए ये सवाल