Advertisment

रायपुर: शहीद ASP की पत्नी स्नेहा गिरपुन्जे बनीं DSP, राज्य सरकार ने दिया सम्मान

author-image
Bansal news
रायपुर: शहीद ASP की पत्नी स्नेहा गिरपुन्जे बनीं DSP, राज्य सरकार ने दिया सम्मान

छत्तीसगढ़ सरकार ने शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे की पत्नी स्नेहा गिरपुंजे को डीएसपी के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई हैं। उन्हें पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में पदस्थ किया गया है। पिछले दिनों कैबिनेट ने विशेष प्रकरण मानते हुये डीएसपी पद पर अनुकम्पा नियुक्ति देने का फैसला लिया था। मालूम हो कि सुकमा में ड्यूटी के दौरान आईईडी की चपेट में आने से एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे की शहादत हो गई थी।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें