/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/XFDDSFDSF.webp)
Raipur : जनसंपर्क विभाग में बड़ा फेरबदल, डॉ रोहित यादव होंगे जनसंपर्क सचिव
रायपुर से बड़ी प्रशासनिक खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। डॉ. रोहित यादव को सचिव जनसंपर्क नियुक्त किया गया है। डॉ. यादव 2002 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। उन्होंने सरगुजा और रायपुर जिले के कलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। 2017 में वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु के निजी सचिव (PS) के रूप में काम किया। इसके अलावा, वे इस्पात मंत्रालय में संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं। राज्य सरकार का कहना है कि उनके अनुभव और प्रशासनिक दक्षता से जनसंपर्क विभाग को नई दिशा मिलेगी और नागरिकों तक योजनाओं की जानकारी और सेवा तेजी से पहुंच सकेगी। डॉ. रोहित यादव के आने से विभाग में कार्यकुशलता और पारदर्शिता बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें