/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Raipur-Leader-Amit-Baghel-House-Arrest.webp)
Raipur Leader Amit Baghel House Arrest
हाइलाइट्स
- रायपुर में क्रांति सेना कार्यकर्ता नजरबंद
- अमित बघेल पर FIR, विवाद बढ़ा
- अपशब्द कहने वाला युवक गिरफ्तार
Raipur Leader Amit Baghel House Arrest : राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़फोड़ के विरोध में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी द्वारा बुलाए गए बंद के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसी को देखते हुए पुलिस ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को चंद्राकर हॉस्टल, महादेव घाट रोड स्थित परिसर में हाउस अरेस्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान हॉस्टल के मुख्य दरवाजे पर पुलिस ने ताला लगाकर प्रवेश बंद कर दिया है। अंदर मौजूद संगठन के अध्यक्ष अमित बघेल अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं।
[caption id="attachment_923485" align="alignnone" width="1159"]
बड़ी संख्या में क्रांति सेना के कार्यकर्ता और पदाधिकारी हाउस अरेस्ट किए गए हैं।[/caption]
दुकानें खुली रहीं, बंद को समर्थन नहीं मिला
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी द्वारा बुलाए गए इस रायपुर बंद को छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने समर्थन नहीं दिया है। शहर में दुकानें सामान्य रूप से खुली हैं, वहीं स्कूलों में भी पढ़ाई जारी है। पुलिस प्रशासन ने एहतियातन रायपुर समेत आसपास के जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
अमित बघेल पर अपशब्दों के आरोप, FIR दर्ज
[caption id="attachment_923472" align="alignnone" width="1150"]
सिंधी समाज और अग्रवाल समाज ने भी आवाज उठाया।[/caption]
मामले की जड़ में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल का एक विवादित बयान है, जिसमें उन्होंने महाराजा अग्रसेन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
उनके इस बयान के बाद अग्रवाल समाज और सिंधी समाज में आक्रोश फैल गया और प्रदेशभर में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। वहीं, बघेल का कहना है कि उनका उद्देश्य किसी समाज या व्यक्ति का अपमान करना नहीं था, बल्कि छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को तोड़े जाने के विरोध को मजबूत करना था।
सिंधी समाज के युवक की गिरफ्तारी से भड़का विवाद
इसी घटनाक्रम के बीच रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर में रहने वाले सिंधी समाज के युवक विजय राजपूत ने शराब के नशे में सतनामी समाज के गुरु बाबा गुरु घासीदास के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी। वीडियो वायरल होने के बाद समाज में भारी आक्रोश फैल गया।
मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। रायगढ़ पुलिस ने उसके खिलाफ SC/ST एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है। सिंधी समाज ने भी आरोपी को अपने समाज से बहिष्कृत करने का निर्णय लिया है।
[caption id="attachment_923470" align="alignnone" width="1083"]
सतनामी समाज के गुरु के खिलाफ अपशब्द कहने वाले सिंधि समाज के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।[/caption]
अग्रवाल समाज ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज के केंद्रीय अध्यक्ष और भाजपा नेता अनुराग अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की शांति और सौहार्द बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “जो लोग छत्तीसगढ़ के महापुरुषों या किसी समाज के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले बयान देते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि स्थापना दिवस के समय इस तरह के विवाद दुर्भाग्यपूर्ण हैं और इससे राज्य की छवि को नुकसान होता है।
ये भी पढ़ें: Raipur Run for Unity : रन फॉर यूनिटी में उमड़ा जनसैलाब, रायपुर में CM साय ने दिया एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने कहा- अस्मिता पर हमला
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करना केवल तोड़फोड़ की घटना नहीं, बल्कि राज्य की अस्मिता और आस्था पर हमला है। पार्टी ने अपील की है कि लोग शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से विरोध में शामिल हों ताकि राज्य और केंद्र सरकार को छत्तीसगढ़ की भावना का संदेश दिया जा सके।
ये भी पढ़ें: रायपुर में धरना-प्रदर्शन पर लगेगा 500 रु. फीस: निगम ने तय की नई दरें, विपक्ष ने कहा- लोकतंत्र की आवाज दबाने की कोशिश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें