Advertisment

रायपुर नीलामी फर्जीवाड़ा: IDFC फर्स्ट बैंक अफसरों ने दूसरे की जमीन पर लगवा दी बोली, ठगे 5.52 लाख; 6 कर्मचारियों पर FIR

Raipur Land Fraud IDFC First Bank FIR: IDFC फर्स्ट बैंक पर गंभीर आरोप लगे हैं। शिकायत के मुताबिक, बैंक ने किसी और की ज़मीन पर नीलामी का विज्ञापन निकाला और उस पर एक व्यक्ति से बोली लगवाकर 5 लाख 52 हजार रुपये जमा करवा लिए।

author-image
Sanjeet Kumar
Raipur Land Fraud IDFC First Bank FIR

Raipur Land Fraud IDFC First Bank FIR

Raipur Land Fraud IDFC First Bank FIR: छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला ज़मीन नीलामी घोटाला सामने आया है। इस मामले में IDFC फर्स्ट बैंक पर गंभीर आरोप लगे हैं। शिकायत के मुताबिक, बैंक ने किसी और की ज़मीन पर नीलामी का विज्ञापन निकाला और उस पर एक व्यक्ति से बोली लगवाकर 5 लाख 52 हजार रुपये जमा करवा लिए।

Advertisment

शिकायतकर्ता नवनीत चौरसिया ने बताया कि उन्होंने बैंक के नीलामी विज्ञापन (Raipur Land Fraud IDFC First Bank FIR) को देखकर दो अलग-अलग ज़मीन के लिए बोली लगाई थी। बोली जीतने के बाद उन्होंने तय रकम 5.52 लाख रुपये बैंक के खाते में जमा भी कर दिए। लेकिन जब वे ज़मीन की स्थिति देखने मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि जिस ज़मीन पर उन्होंने बोली लगाई थी, वह किसी और व्यक्ति की है और उस पर बैंक का कोई अधिकार नहीं है। इस तरह से नवनीत को ठगा गया।

दो अलग-अलग ज़मीन के नाम पर एक ही ज़मीन दिखाई

नवनीत का कहना है कि बैंक ने दो अलग-अलग ज़मीनों (Raipur Land Fraud IDFC First Bank FIR) के लिए बोली प्रक्रिया चलाई, लेकिन दोनों बार एक ही ज़मीन का लोकेशन दिखाया गया, जो पहले से किसी और के नाम पर रजिस्टर्ड है। उन्होंने जब ज़मीन का वैरिफिकेशन करवाया, तब उन्हें असलियत का पता चला।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ के कर्मचारियों का प्रदर्शन: सरकार को वादा याद दिलाने सीएम हाउस का घेराव करेंगे अनियमित कर्मचारी

Advertisment

FIR में 6 बैंक अफसर नामजद

इस धोखाधड़ी के मामले में डीडी नगर थाने में FIR (Raipur Land Fraud IDFC First Bank FIR) दर्ज कर ली गई है। FIR में IDFC फर्स्ट बैंक के 6 अफसरों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह मामला धोखाधड़ी और गुमराह करने का है। बैंक अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी और जरूरी दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: Hey Prabhu Ananddata: कर्म फल क्या है? जानने के लिए देखिए हे प्रभु आनंनदाता

Raipur land auction fraud FIR IDFC First Bank officers Raipur Land Fraud case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें