Raipur Jain Temple Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी में ठंड के साथ-साथ अब चोरी की घटनाएं भी बढ़ने लगी है। चोरों ने रायपुर के जैन मंदिर को निशाना बनाया है। जहां लाभांडी के जैन मंदिर से कीमती कलश, छत्र समेत अन्य आभूषण चोरों ने पार कर दिया है। इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। तेलीबाधां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रायपुर (Raipur Jain Temple Case) के लाभांडी श्री पद्मप्रभ दिगंबर जैन मंदिर में चोरी हुई है। जहां चोरों ने मंदिर में करीब 10 लाख से ज्यादा की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जहां से कलश, छत्र समेत अन्य आभूषण बदमाशों ने पार कर दिए हैं। मंदिर में भगवान की प्रतिमा छोड़ सबकुछ चोरी हो गया है। इस घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जैन मंदिर में आभूषण चोरी
जानकारी के अनुसार चोरों ने जैन मंदिर (Raipur Jain Temple Case) से मूलनायक का स्वर्ण पॉलिस छत्र, 8 अष्टप्रिहार्य, 5 पंचमेरू, चांदी की 2 बड़ी थाली, चांदी के 6 शांतिधारा झारी, चांदी के 9 अभिषेक कलश, एक स्वर्ण कलश, दो चांदी भाली, चार छत्र चांदी, तीन आशिका, एक चांदी का लोटा, 5 चांदी की छोटी प्लेट, चांदी की एक गुंडी, चांदी की एक चम्मच, चांदी की एक बड़ी गंजी और अन्य सामग्री चोरी हुई है। सिविल लाइन सीएसपी ने जानकारी दी कि मामले की जांच की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: CG News: CM Vishnu Deo Sai का दिल्ली दौरा, नेताओं से करेंगे मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार पर हो सकती है चर्चा