Advertisment

Raipur Murder : छत्तीसगढ़ में जादू-टोना के शक में युवक की बेरहमी से हत्या, रायपुर के छछानपैरी गांव में सनसनी, आरोपी फरार

Raipur Murder News : रायपुर के छछानपैरी गांव में जादू-टोना के शक में युवक श्याम कुमार ध्रुव की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी संजय नेताम फरार है।

author-image
Shashank Kumar
Raipur Murder News

Raipur Murder News

हाइलाइट्स 

  • जादू-टोना के शक में हत्या
  • आरोपी मौके से हुआ फरार
  • पुलिस ने जांच शुरू की

Raipur MurderNews: राजधानी रायपुर से सटे मुजगहन थाना क्षेत्र के छछानपैरी गांव में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां जादू-टोना के शक में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान श्याम कुमार ध्रुव के रूप में हुई है। हत्या के बाद आरोपी संजय नेताम मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNews_/status/1984898603064930437

मिनटों में बदल गए हालात

जानकारी के अनुसार, आरोपी संजय नेताम को श्याम कुमार पर जादू-टोना करने का शक था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच शुक्रवार रात बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने गुस्से में आकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

ये भी  पढ़ें:  Manendragarh factory Fire: मनेन्द्रगढ़ में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का सामान नुकसान, जांच में जुटा प्रशासन

पहले भी हो चुका था झगड़ा

ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों के बीच पहले भी इसी मुद्दे पर विवाद हो चुका था। इस बार झगड़ा इतना बढ़ गया कि हत्या तक बात पहुंच गई। घटना के बाद से गांव में दहशत और गम का माहौल है। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।

Advertisment

ये भी  पढ़ें:  UPSC Additional Secretary: बिलासपुर जोन के अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल बने UPSC में अतिरिक्त सचिव

Chhattisgarh Crime News Raipur Murder News Chhachanpari village murder witchcraft murder Raipur Muzgahan police station murder case Shyam Kumar Dhruv murder Sanjay Netam accused
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें