Advertisment

Raipur-Jabalpur Train Start: रायपुर-जबलपुर के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस आज से शुरू, मुख्यमंत्री साय दिखाएंगे हरी झंडी

Raipur-Jabalpur Train Start: रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन सेवा 3 अगस्त से शुरू हो गई है। यह ट्रेन रोजाना चलेगी और यात्रियों को तेज, वैकल्पिक और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प देगी। जानिए ट्रेन का समय और रूट।

author-image
Shashank Kumar
Raipur-Jabalpur Train Start

Raipur-Jabalpur Train Start

Raipur-Jabalpur Train Start: रायपुर और जबलपुर (Raipur-Jabalpur Train Route) के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की शुरुआत आज 3 अगस्त से हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 से सुबह 9:30 बजे इस नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समारोह में भाग लिया। साथ ही छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisment

[caption id="attachment_870650" align="alignnone" width="1100"]Raipur-Jabalpur Train Start Ashwini Vaishnav-CM Sai Ashwini Vaishnav-CM Sai[/caption]

रीवा-पुणे और भावनगर-अयोध्या एक्सप्रेस भी शुरू

इस अवसर (Raipur-Jabalpur Train Start) पर रीवा-पुणे (Rewa-Pune Express) और भावनगर-अयोध्या एक्सप्रेस (Bhavnagar-Ayodhya Express) ट्रेनों का भी शुभारंभ हुआ। रीवा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भावनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने इन ट्रेनों को रवाना किया। ये नई रेल सेवाएं छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र को बेहतर और तेज कनेक्टिविटी (fast train connectivity) प्रदान करेंगी। खासतौर पर रायपुर, गोंदिया और जबलपुर के यात्रियों को तेज और वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करने का अवसर मिलेगा।

टाइम टेबल जारी, रोजाना चलेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस

रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (Raipur-Jabalpur Intercity Express) प्रतिदिन चलेगी। गाड़ी संख्या 11701 रायपुर से दोपहर 2:45 बजे रवाना होगी और रात 10:45 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 11702 जबलपुर से सुबह 6:00 बजे रवाना होकर दोपहर 1:50 बजे रायपुर पहुंचेगी। यात्रा का कुल समय लगभग 8 घंटे रहेगा, जिससे यात्रियों को समय की बचत होगी।

Advertisment

Raipur-Jabalpur Train Start Ashwini Vaishnav-CM Sai

15 कोच वाली ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सुविधाजनक यात्रा

इस नई ट्रेन (Raipur-Jabalpur Train Start) में कुल 15 कोच होंगे जिनमें 1 एसी चेयर कार (AC Chair Car), 4 चेयर कार (Chair Car), 8 सामान्य कोच, 1 पावर कार और 1 एसएलआरडी कोच शामिल हैं। इससे दैनिक यात्रियों, व्यापारियों और विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। रेलवे प्रशासन ने इस रूट पर ट्रेनों की समयबद्धता और सुविधा को प्राथमिकता दी है।

ये भी पढ़ें:  Korba Jail Break News: कोरबा जेल में हुआ चौंकाने वाला फरार केस, 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग निकले रेप के 4 आरोपी

पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बल, यात्रियों को आसान पहुंच

रायपुर-जबलपुर रेल मार्ग पर डोंगरगढ़, बालाघाट, नैनपुर और गोंदिया जैसे शहर ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व (cultural and heritage tourism) के केंद्र हैं। इस नई ट्रेन सेवा से नंदनवन जूलॉजिकल पार्क, मां बम्लेश्वरी मंदिर, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, भेड़ाघाट और धुआंधार जलप्रपात जैसे पर्यटन स्थलों तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा। इससे पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था (local economy) को नई दिशा मिलेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में 5 दिन तक होगी बारिश, उत्तरी इलाकों में गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल, जानें आपको इलाके का हाल

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

Chhattisgarh Railway News Raipur Railway News Raipur Jabalpur Intercity Express New Train in Chhattisgarh Train Timing Raipur to Jabalpur Indian Railways New Train Raipur Jabalpur Train Route Tourism Chhattisgarh Madhya Pradesh Train Update Maharashtra Train Connectivity Raipur-Jabalpur Train Start Raipur Jabalpur Train Intercity Express Raipur New Train Chhattisgarh Raipur Train Time Table Jabalpur Train Schedule Train News CG Raipur Jabalpur Route Tourism Train CG
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें