Advertisment

रायपुर में संभावित ISIS मॉड्यूल का पर्दाफाश: दो नाबालिग ATS की निगरानी में, सोशल मीडिया के जरिए कट्टरपंथ फैलाने का आरोप

CG ATS ISIS Module Exposed: रायपुर से एक कथित ISIS मॉड्यूल के संबंध में दो नाबालिगों की पहचान ATS द्वारा साइबर सतर्कता के दौरान की गई है।

author-image
Shashank Kumar
CG ATS ISIS Module Exposed

CG ATS ISIS Module Exposed

हाइलाइट्स 

  • ATS की साइबर मॉनिटरिंग से खुलासा
  • नाबालिगों पर कट्टरपंथी प्रभाव का आरोप
  • पाकिस्तान-आधारित हैंडलरों की सक्रियता
Advertisment

CG ATS ISIS Module Exposed : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी एक बेहद संवेदनशील और चौंकाने वाली जानकारी प्रकाश में आई है, जहां एंटी टेररिज्म स्क्वाड (Anti Terrorism Squad- ATS) ने साइबर जांच के दौरान कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) (ISIS Network India Alert) से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों का सुराग पाया है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दो नाबालिगों पर शक जताया गया है कि वे सोशल मीडिया पर सक्रिय कुछ बाहरी ऑनलाइन हैंडलरों के संपर्क में आए थे, जिन पर युवाओं को कट्टरपंथी विचारधारा की ओर धकेलने का आरोप है।

युवाओं को ऑनलाइन कट्टरपंथ में फंसाने की साजिश 

एटीएस सूत्रों के अनुसार, जांच में यह संकेत मिले हैं कि पाकिस्तान स्थित हैंडलर (Cross Border Online Radicalization) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ग्रुप चैट के जरिए भारतीय युवाओं में जिहादी प्रोपेगैंडा, भारत विरोधी मैसेजिंग और हिंसक उग्रवाद जैसे कंटेंट भेजकर प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, बातचीत और डिजिटल कंटेंट में ऑनलाइन इंडोक्रिनेशन, साइकोलॉजिकल मैनिपुलेशन, और वर्चुअल प्रोपेगैंडा ट्रेनिंग पैटर्न जैसे तत्व देखे गए हैं।

Advertisment

रेडिकलाइजेशन का चरणबद्ध साइबर पैटर्न तकनीक 

शुरुआती जांच से संकेत मिला कि साइबर रेडिकलाइजेशन (cyber radicalisation) की यह प्रक्रिया योजनागत और चरणबद्ध तरीकों से चल रही थी, जिसमें कथित हैंडलर पहले भावनात्मक संपर्क, फिर धार्मिक भावना प्रभाव, और अंत में वैचारिक रूपांतरण जैसी रणनीति पर काम करते हुए दिख रहे थे। इस प्रकार की ऑनलाइन टेरर रिक्रूटमेंट टेक्निक विश्व स्तर पर कई मामलों में पाई जा चुकी है, जिसमें गेमिंग चैट (gaming chats), रील्स (reels), एन्क्रिप्टेड ऐप्स (encrypted apps), एनॉनिमस आईडी, डार्क वेब लिंक जैसे साधन उपयोग किए जाते हैं।

UAPA के तहत केस दर्ज 

एटीएस ने मामले में यूएपीए एक्ट, 1967 (Unlawful Activities Prevention Act) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कानूनी और तकनीकी जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियां ​​अब डिजिटल फुटप्रिंट्स, डिवाइस फोरेंसिक्स, आईपी रूटिंग (IP routing), वीपीएन ट्रेल्स (VPN trails), क्लाउड बैकअप (cloud backup), डिलीटेड मीडिया रिट्रीवल जैसे पहलुओं पर कार्य कर रही हैं, ताकि नेटवर्क की गहराई और संभावित अन्य संपर्कों का पता लगाया जा सके।

ये भी पढ़ें:  CG Half Bijli Bill: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, अब 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ, 42 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

Advertisment

विशेषज्ञों की चेतावनी जारी 

विशेषज्ञों और मनोवैज्ञानिकों के अनुसार, मामूली रेडिकलाइजेशन (minor radicalisation) दुनिया भर में बढ़ता खतरा बन चुका है, जहां सोशल मीडिया ग्रूमिंग (Terror Online Recruitment) नए स्वरूप में अपराध का मंच बन रहा है।

विशेषज्ञ मानते हैं कि युवाओं को बच्चों की डिजिटल गतिविधियों पर जागरूक रहना चाहिए और युवाओं में साइबर साक्षरता (cyber literacy), आलोचनात्मक सोच (critical thinking) और राष्ट्रीय सुरक्षा जागरूकता (national security awareness) विकसित की जानी चाहिए। छत्तीसगढ़ एटीएस का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है और आगे भी "किसी भी नकल, गलत व्याख्या, गलत बयान, उकसावे या असत्य दावे" पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  CG 8 Trains Cancel: दो दिनों तक छत्तीसगढ़ की ये 8 ट्रेनें रद्द, यात्रा करने से पहले चेक कर लें स्थिति

Advertisment
UAPA Case ISIS India Chhattisgarh ATS Raipur Terror Module Pakistan handlers Instagram Radicalization Cyber Monitoring Minor Radicalization Anti Terror Squad India Social Media Jihad Online Brainwashing CG ATS ISIS Module Exposed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें