/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Raipur-ODI-Match-Tickets-2.webp)
Raipur ODI Match Tickets
Raipur ODI Match Tickets: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी करने जा रही है, जहां शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच One Day International (ODI) मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है और फ़ैन्स के लिए सबसे बड़ी जानकारी अब सामने आ चुकी है कि टिकट कैसे, कब और कहां से मिलेंगे।
22 नवंबर से शुरू होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग
[caption id="attachment_932786" align="alignnone" width="1111"]
CSCS Raipur ODI Match Tickets[/caption]
क्रिकेट प्रेमी 22 नवंबर 2025 से www.ticketgini.in वेबसाइट पर जाकर टिकट खरीद सकेंगे। अनुमान है कि सीटों का बड़ा हिस्सा पहले ही दिन ऑनलाइन सेल में बुक हो सकता है, इसलिए क्रिकेट प्रेमियों को एडवांस बुकिंग की सलाह दी गई है।
वहीं, जो दर्शक ऑफलाइन टिकट (offline tickets) लेना चाहते हैं, उनके लिए 24 नवंबर से रायपुर इंडोर स्टेडियम में टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें फोटो आईडी वेरिफिकेशन (Photo ID verification) अनिवार्य होगा।
स्टूडेंट्स के लिए राहत, अब सिर्फ ₹800 में प्रवेश
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) ने इस बार यूथ इंगेजमेंट को ध्यान में रखते हुए छात्रों को बड़ी राहत दी है। पहले ₹1,000 की टिकट अब ₹800 में उपलब्ध होगी। हालांकि, इसके लिए छात्रों को वैलिड स्टूडेंट आईडी (valid student ID card) दिखाना आवश्यक होगा और प्रति स्टूडेंट सिर्फ एक टिकट प्रदान की जाएगी।
दिव्यांग बच्चों के लिए Free Entry
3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस (World Disabled Day) मनाया जाता है, इस अवसर पर CSCS ने दिव्यांग बच्चों के लिए मैच फ्री प्रवेश की घोषणा की है। साथ ही स्टेडियम आने-जाने के लिए बस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। यह निर्णय सामाजिक संवेदनशीलता और समावेशी खेल दृष्टि को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें: Janjgir Police: जांजगीर में पुलिस हिरासत से दुष्कर्म आरोपी हथकड़ी समेत फरार, 3 आरक्षक सस्पेंड; SP ने की कड़ी कार्रवाई
टिकट प्राइस कैटेगरी (Ticket Prices)
दर्शक अपनी पसंद और बैठने के अनुभव के अनुसार टिकट चुन सकेंगे -
| Category | Price (₹) |
|---|---|
| Student Ticket | 800 |
| Public Stand | 1500 – 3500 |
| Silver | 6000 |
| Gold | 8000 |
| Platinum | 10000 |
| Corporate Box | 20000 |
स्टेडियम सुरक्षा और प्रबंधन पर फोकस
स्टेडियम में सुरक्षा, पार्किंग (parking management), एंट्री गेट सिस्टम, लाइटिंग, मैदान कंडीशन, मेडिकल हेल्प डेस्क और डिजिटल स्क्रीनिंग व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। 50-60 लाख के मेंटेनेंस बजट के साथ कार्य 15 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें