Advertisment

रायपुर में स्वतंत्रता दिवस: राजधानी के कई रास्तों में ट्रैफिक डायवर्ट, पुलिस परेड ग्राउंड इस रूट से पहुंचें, पार्किंग

Raipur Independence Day Parade: रायपुर स्वतंत्रता दिवस परेड, रायपुर ट्रैफिक डायवर्जन, रायपुर पार्किंग व्यवस्था, 79वां स्वतंत्रता दिवस रायपुर, पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर, सीएम विष्णु देव साय तिरंगा, रायपुर परेड मार्ग, रायपुर यातायात पुलिस निर्देश

author-image
BP Shrivastava
Raipur Independence Day Parade

Raipur Independence Day Parade

हाइलाइट्स

  • रायपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में
  • सीएम विष्णुदेव साय फहराएंगे तिरंगा
  • ट्रैफिक प्लान जारी, समारोह में एंट्री और पार्किंग भी जानें
Advertisment

Raipur Independence Day parade: देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न को लेकर छत्तीसगढ़ में भी लोगों में जबरदस्त उत्साह है। राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा। यहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तिरंगा फहराएंगे। समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इस लेकर रायपुर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। मसलन आपको किस रूट से पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचना है और अपनी गाड़ी कहां पार्क करना है। यहां हम सब कुछ बता रहे हैं।

रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने एंट्री गेट और पार्किंग व्यवस्था तय कर दी है। इसके अलावा कुछ रुट्स को डायवर्ट भी किया गया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह खत्म होने तक पेंशन बाड़ा चौक, PWD चौक और महिला थाना चौक से पुलिस लाइन की ओर जाने वाली रोड पर डायवर्ट रहेगी।

इन रास्तों से समारोह स्थल में एंट्री

  • लाल कार पास धारी वाहन: जिन आमंत्रित अतिथियों के पास लाल वाहन होगा, वे अपने वाहन से PWD चौक- छत्तीसगढ़ कॉलेज चौक- कुन्दन पैलेस- PWD कॉलोनी होते हुए एम.टी. वर्क्स शॉप गेट से एंट्री कर वायरलेस ऑफिस के सामने से होकर मंच के पीछे स्थित VIP पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।
  • बिना पास धारी वाहनों की सेन्ट पॉल स्कूल ग्राउंड में पार्किंग होगी। ये वाहन चालक गाड़ियों को सेंटपॉल स्कूल पार्किंग में गाड़ियां रखने के बाद पैदल पुलिस लाइन आरआई गेट से एंट्री करेंगे।
  • स्कूल बसों का मार्ग और पार्किंग: परेड ग्राउंड में छात्र-छात्राओं और अन्य संस्थाओं के प्रतिभागियों को लेकर आने वाली बसें पुलिस लाइन पिछला गेट (धमतरी गेट) में स्टूडेंट्स को उतार कर परिक्रमा पथ पार्किंग विवेकानंद सरोवर में बसों को पार्क करेंगे।
  • सिद्वार्थ चौक-पुरानी बस्ती की ओर आने वाले बिना पास धारी वाहन: इस रास्ते से आने वाले वाहन चालक जिनके पास किसी प्रकार कार पास नहीं होगा। वे अपने वाहन परिक्रमा पथ पार्किंग विवेकानंद सरोवर में पार्क कर पुलिस लाइन धमतरी गेट से पैदल परेड ग्राउंड में एंट्री करेंगे।
Advertisment

यहां पार्किंग बैन

कार्यक्रम के चारों ओर रोड पर सभी प्रकार के वाहनों का पार्किंग बैन रहेगा।
मीडिया ओबी वैन पुलिस लाइन धमतरी गेट होकर एंट्री करेंगे और इनकी हेलीपेड के बगल में पार्किंग होगी।

इन रास्तों में रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट

पेंशन बाड़ा चौक, PWD चौक और महिला थाना चौक से पुलिस लाइन की ओर केवल परेड में शामिल होने वाले और दर्शकों के वाहनों को ही एंट्री दी जाएगी। पुलिस ने अपील की है कि इस रास्ते से होकर गुजरने वाले वाहन चालक समारोह खत्म होने तक वैकल्पिक रूट्स से होकर आना-जाना करेंगे।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई: शीर्ष नक्सली लीडर विजय रेड्डी और लोकेश सलामे मारे गए

Advertisment

परेड ग्राउंड में इन वस्तुओं पर प्रतिबंधित

शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुटखा तंबाकु माचिस लाइटर्स, ज्वलनशील पदार्थ, छाता, बोर्ड, वाद्य यंत्र, आग्नेय अस्त्र, फटाका चाकू, कटार, तलवार, कैंची, ब्लेड, काटने वाले तेज धारदार वस्तु, खतरनाक वस्तु,

भड़काऊ/संकट पैदा करने वाले संकेत, फुग्गे, गेंद, लकड़ी की लाठी, हॉकी-स्टीक, प्रचार उत्पाद सामाग्री, लाउड हैलर, हार्न, रेडियो, पालतु जानवर आदि इन सभी वस्तुओं को परेड ग्राउंड ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

ये भी पढ़ें:  CG Heavy Rain Alert: बस्तर-बीजापुर समेत 16 जिलों में बारिश का अलर्ट, दुर्ग-बेमेतरा सहित 17 जिलों में गिरेगी बिजली

Advertisment
Raipur Independence Day parade Raipur traffic diversion Raipur parking arrangement 79th Independence Day Raipur Police Parade Ground Raipur CM Vishnu Deo Sai flag hoisting Raipur parade route Raipur traffic police advisory
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें