Advertisment

रायपुर में अवैध प्लॉटिंग पर राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई: बुलडोजर से तोड़ी गई 11 एकड़ जमीन पर बनी सड़कें और निर्माण

Raipur Illegal Plotting : रायपुर में अवैध प्लॉटिंग पर बड़ी कार्रवाई, SDM के नेतृत्व में 11 एकड़ भूमि पर बुलडोजर चलाकर तोड़े गए अवैध निर्माण। कलेक्टर के निर्देश पर सख्ती।

author-image
Shashank Kumar
Raipur Illegal Plotting Action

Raipur Illegal Plotting Action

हाइलाइट्स  

  • 11 एकड़ अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त
  • प्रशासन ने तोड़े अवैध प्लिंथ
  • बुलडोजर चला माना, डोमा, दतरेंगा में
Advertisment

Raipur Illegal Plotting Action : छत्तीसगढ़ की राजधानी में अवैध प्लॉटिंग पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। बीते शुक्रवार को राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने करीब 11 एकड़ जमीन पर अवैध तरीके से की गई प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई एसडीएम नंदकुमार चौबे के नेतृत्व में की गई, जो कि कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के स्पष्ट निर्देशों पर आधारित थी। यह अभियान प्रशासन की उस नीति का हिस्सा है जिसमें जिले की भूमि व्यवस्था को पारदर्शी और कानूनी दायरे में लाने का प्रयास किया जा रहा है।

ग्राम माना में 4 एकड़ पर की गई सख्त कार्रवाई

सबसे बड़ी कार्रवाई ग्राम माना में देखने को मिली, जहां 4 एकड़ से अधिक भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। प्रशासनिक टीम ने यहां मौके पर पहुंचकर बनाए गए प्लिंथ (नींव) और काटे गए अवैध रास्तों को बुलडोजर से पूरी तरह नष्ट कर दिया।

इस कार्रवाई में तहसीलदार राकेश कुमार देवांगन, हल्का पटवारी राजाराम जोशी और ग्राम कोटवार की सक्रिय भूमिका रही। स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया कि बिना अनुमति या नक्शा पास कराए भूमि की प्लॉटिंग अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Advertisment

डोमा और दतरेंगा में भी चला बुलडोजर

इसके अलावा ग्राम डोमा और ग्राम दतरेंगा में भी क्रमशः 3 और 4 एकड़ जमीन पर अवैध प्लॉटिंग की सूचना पर कार्रवाई की गई। इन दोनों जगहों पर भी राजस्व विभाग की टीम ने निर्मित सड़कों, विभाजित प्लॉटों, और संरचनाओं को गिरा दिया।

यहां कार्रवाई का नेतृत्व तहसीलदार राममूर्ति दीवान, पटवारी बंजारे, और ग्राम कोटवार ने किया। प्रशासन ने प्लॉटिंग कर रहे लोगों को पहले ही नोटिस थमाया था, लेकिन नियमों की अनदेखी पर अब सीधे मशीन चलाकर जमीन को समतल किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :  CG High Court : पामगढ़ शराब भट्ठी कांड में 21 साल बाद 14 आरोपी बरी, कोर्ट ने कहा- ‘सिर्फ भीड़ में होना, अपराध नहीं’

Advertisment

पहले भी कई जगह हो चुकी है कार्रवाई

यह कोई पहली कार्रवाई नहीं है। इससे पहले ग्राम सेजबहार, डूमरतराई और अटल नगर (NRDA क्षेत्र) में भी प्रशासन अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर चुका है। अधिकारियों का कहना है कि यह लंबी रणनीति का हिस्सा है, जिससे यह संदेश दिया जाए कि अवैध प्लॉटिंग को लेकर अब “शून्य सहिष्णुता” की नीति अपनाई गई है।

नक्शा पास करवाएं, वैध प्रक्रिया अपनाएं

प्रशासन ने जनता से अपील की है कि जमीन खरीदने से पहले वैधता की पूरी जानकारी लें, नक्शा स्वीकृत हो या नहीं यह जांचें, और केवल प्रमाणित कॉलोनाइज़र से ही जमीन की खरीद करें। एसडीएम नंदकुमार चौबे ने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और जिन लोगों ने बिना अनुमति जमीन का लेआउट काटा है या बेजा कब्जा किया है, उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

ये भी पढ़ें :  CG News: CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 12 अक्टूबर को कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस, जनसेवा और सुशासन पर होगी गहन समीक्षा

Advertisment
Revenue Department Chhattisgarh Raipur illegal plotting action bulldozer ran in Raipur illegal land occupation Raipur Raipur SDM action village Mana Doma Datrenga action Raipur Collector Gaurav Kumar Singh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें