Advertisment

Raipur Liquor News: रायपुर में अवैध शराब पर चला बुलडोजर, 1.20 करोड़ की शराब नष्ट, SSP की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

Raipur Liquor News: रायपुर में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.20 करोड़ रुपये की जब्त शराब का नष्टीकरण किया। इस दौरान रायपुर के एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह स्वयं मौके पर मौजूद रहे और बुलडोजर चलवाकर शराब को नष्ट कराया।

author-image
Shashank Kumar
Raipur Liquor News

Raipur Liquor News

Raipur Liquor News: रायपुर में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.20 करोड़ रुपये की जब्त शराब का नष्टीकरण किया। इस दौरान रायपुर के एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह स्वयं मौके पर मौजूद रहे और बुलडोजर चलवाकर शराब को नष्ट कराया। उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि आगे भी अवैध कारोबारियों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Advertisment

[caption id="attachment_803546" align="alignnone" width="1135"]Raipur Liquor News Raipur Liquor News[/caption]

18,804 लीटर अवैध शराब किया गया नष्ट 

शहर के 32 थानों से जब्त की गई कुल 18,804 लीटर अवैध शराब को थाना माना परिसर में लाकर बुलडोजर से नष्ट किया गया। लंबे समय से जब्त इन शराब (Raipur Liquor News) की बोतलों का मूल्य लगभग 1.20 करोड़ रुपये आंका गया था। रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर यह बड़ी कार्रवाई की गई, जिससे अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।

SP की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

[caption id="attachment_803549" align="alignnone" width="1103"]Raipur Liquor News Raipur Liquor News[/caption]

Advertisment

नष्टीकरण की पूरी प्रक्रिया जिला कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी द्वारा गठित विशेष समिति की निगरानी में संपन्न हुई। इस समिति में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी देवेंद्र पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, उपायुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा और नगर पुलिस अधीक्षक अमन रमन झा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। इन सभी की उपस्थिति में थाना माना परिसर में बुलडोजर से शराब को नष्ट किया गया, जिससे कार्रवाई की पारदर्शिता भी सुनिश्चित हुई।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में 8वीं कक्षा की छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या: महुआ बिनने गई थी नाबालिग, जंगल में नग्न अवस्था में मिला शव

क्या कहा SSP ने ?

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति इस तरह के अवैध धंधों में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करने का स्पष्ट संदेश गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: सेवानिवृत्त कर्मचारी से वसूली अवैध, राज्य सरकार को राशि लौटाने का आदेश

raipur news today Raipur illegal liquor action Raipur bulldozer liquor destroyed SSP Lal Umed Singh Raipur Raipur police big action Illegal liquor destruction Raipur Illegal Liquor Raipur News Bulldozer Action Raipur Raipur Liquor News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें