रायपुर। श्रीशर्मा गुड़ाखू इंडस्ट्रीज में बीती रात बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें कैमिकल से भरे टैंक में गिरने से तीन मजदूरों को मौत हो गई वहीं अन्य मजदूर घायल है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
टैंक में कम कर रहे थे मजदूर
जानकारी के मुताबिक यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां कुछ मजदूर कैमिकल टैंक में काम कर रहे थे इसी दौरान मजदूर टैंक में जा गिरे जिसमें तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई वहीं अन्य मजदूर गंभीर रुप से घायल है। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।