/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Raipur-Hotel-Closing-Timings.webp)
Raipur Hotel Closing Timings
हाइलाइट्स
- रात 12 बजे के बाद बंदी
- डीजे और शराब पर रोक
- सूचना बिना पार्टी पर कार्रवाई
Raipur Hotel Closing Timings: रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र में अब से होटल, ढाबे, क्लब, पब और रेस्टोरेंट रात 12 बजे के बाद बंद रहेंगे। प्रशासन ने इस संबंध में शनिवार को सभी संबंधित व्यवस्थापकों को नोटिस जारी कर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि रात 12 बजे के बाद कोई पार्टी, आयोजन या डीजे का उपयोग नहीं किया जाएगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर एफआईआर दर्ज भी की जा सकती है।
रात में शराब और पार्टियों पर पूरी रोक
तेलीबांधा पुलिस के अनुसार, अब होटल, क्लब और पब रात 12:30 बजे तक पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे। इस समय के बाद न तो किसी प्रकार की पार्टी आयोजित की जा सकेगी और न ही शराब परोसी जाएगी। हालांकि, रात के समय केवल फूड पार्सल सेवा की अनुमति रहेगी। यह आदेश प्रशासन की ओर से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिया गया है, ताकि शहर में अतिक्रमण और अव्यवस्था पर अंकुश लगाया जा सके।
[caption id="attachment_903915" align="alignnone" width="1117"]
रात में शराब और पार्टियों पर पूरी रोक[/caption]
पार्टी आयोजन के लिए पुलिस को सूचना
नए निर्देशों में यह भी शामिल है कि किसी भी प्रकार के कार्यक्रम या पार्टी के आयोजन से पहले होटल और क्लब संचालकों को संबंधित थाना में सूचना देनी होगी। इस सूचना में कार्यक्रम की पूरी जानकारी के साथ-साथ डीजे या अन्य साउंड सिस्टम के विवरण भी देना आवश्यक होगा। यह कदम आयोजनों की निगरानी और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े मानक लागू
अधिकारियों ने होटल एवं क्लब संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे कार्यक्रमों के दौरान निजी सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था करें, सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखें और पार्किंग की उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। इन नियमों का पालन न करने वाले संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि सार्वजनिक सुरक्षा और शांति बनी रहे।
ये भी पढ़ें: CG Rainfall Alert: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से एक्टिव मोड में मानसून, 30 सितंबर से तेज बारिश और बिजली गिरने की आशंका
शहर में सुरक्षा के लिए प्रशासन का कड़ा रुख
सिविल लाइन के सीएसपी रमाकांत साहू ने बताया कि यह आदेश शहरी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी था। पिछले समय में कई बार देर रात तक हो रहे कार्यक्रमों और शराब परोसने से शिकायतें मिली हैं। ऐसे में प्रशासन ने यह स्पष्ट रूप से कहा है कि अब किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस फैसले से स्थानीय निवासियों को भी राहत मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: Balod Raid: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, बालोद में लाखों की अवैध सागौन लकड़ी और फर्नीचर जब्त, माफिया पर गिरी गाज
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें