Advertisment

Raipur Hotel Closing Timings: रायपुर में होटल, क्लब और रेस्टोरेंट अब रात 12 बजे ही हो जाएंगे बंद, शासन का नया आदेश जारी

Raipur Hotel Closing Timings; रायपुर में होटल, क्लब और रेस्टोरेंट अब रात 12 बजे के बाद नहीं खुलेंगे। पार्टी, डीजे और शराब पर भी रोक। आदेश का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई।

author-image
Shashank Kumar
Raipur Hotel Closing Timings

Raipur Hotel Closing Timings

हाइलाइट्स

  • रात 12 बजे के बाद बंदी
  • डीजे और शराब पर रोक
  • सूचना बिना पार्टी पर कार्रवाई

Raipur Hotel Closing Timings: रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र में अब से होटल, ढाबे, क्लब, पब और रेस्टोरेंट रात 12 बजे के बाद बंद रहेंगे। प्रशासन ने इस संबंध में शनिवार को सभी संबंधित व्यवस्थापकों को नोटिस जारी कर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि रात 12 बजे के बाद कोई पार्टी, आयोजन या डीजे का उपयोग नहीं किया जाएगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर एफआईआर दर्ज भी की जा सकती है।

Advertisment

रात में शराब और पार्टियों पर पूरी रोक

तेलीबांधा पुलिस के अनुसार, अब होटल, क्लब और पब रात 12:30 बजे तक पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे। इस समय के बाद न तो किसी प्रकार की पार्टी आयोजित की जा सकेगी और न ही शराब परोसी जाएगी। हालांकि, रात के समय केवल फूड पार्सल सेवा की अनुमति रहेगी। यह आदेश प्रशासन की ओर से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिया गया है, ताकि शहर में अतिक्रमण और अव्यवस्था पर अंकुश लगाया जा सके।

[caption id="attachment_903915" align="alignnone" width="1117"]Raipur Hotel Closing Timings रात में शराब और पार्टियों पर पूरी रोक[/caption]

पार्टी आयोजन के लिए पुलिस को सूचना

नए निर्देशों में यह भी शामिल है कि किसी भी प्रकार के कार्यक्रम या पार्टी के आयोजन से पहले होटल और क्लब संचालकों को संबंधित थाना में सूचना देनी होगी। इस सूचना में कार्यक्रम की पूरी जानकारी के साथ-साथ डीजे या अन्य साउंड सिस्टम के विवरण भी देना आवश्यक होगा। यह कदम आयोजनों की निगरानी और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Advertisment

सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े मानक लागू

अधिकारियों ने होटल एवं क्लब संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे कार्यक्रमों के दौरान निजी सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था करें, सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखें और पार्किंग की उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। इन नियमों का पालन न करने वाले संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि सार्वजनिक सुरक्षा और शांति बनी रहे।

ये भी पढ़ें:  CG Rainfall Alert: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से एक्टिव मोड में मानसून, 30 सितंबर से तेज बारिश और बिजली गिरने की आशंका

शहर में सुरक्षा के लिए प्रशासन का कड़ा रुख

सिविल लाइन के सीएसपी रमाकांत साहू ने बताया कि यह आदेश शहरी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी था। पिछले समय में कई बार देर रात तक हो रहे कार्यक्रमों और शराब परोसने से शिकायतें मिली हैं। ऐसे में प्रशासन ने यह स्पष्ट रूप से कहा है कि अब किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस फैसले से स्थानीय निवासियों को भी राहत मिलने की उम्मीद है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Balod Raid: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, बालोद में लाखों की अवैध सागौन लकड़ी और फर्नीचर जब्त, माफिया पर गिरी गाज

Raipur Hotel Closing Timings Raipur hotel closing time Club restaurant closing time at 12 midnight Raipur party DJ ban Telibandha police notice Raipur administration's new order Chhattisgarh night party ban
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें