Advertisment

छत्तीसगढ़ के HCL प्लांट में दर्दनाक हादसा: गर्म लावा में झुलसकर दो वर्करों की मौत, लावे को ले जाते समय क्रेन टूटकर गिरा

Raipur HCL Plant Accident: छत्तीसगढ़ के HCL प्लांट में दर्दनाक हादसा, गर्म लावा में झुलसकर दो वर्करों की मौत, लावे को ले जाते समय क्रेन टूटकर गिरा

author-image
Harsh Verma
Raipur HCL Plant Accident

Raipur HCL Plant Accident: रायपुर में शनिवार की रात हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड प्लांट में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो क्रेन ऑपरेटरों की जलकर मौत हो गई। यह हादसा प्लांट में क्रेन के टूटने के कारण हुआ, जिससे गर्म लावा दोनों ऑपरेटरों पर गिर गया। घटना सिलतरा चौकी क्षेत्र में घटी है।

Advertisment
क्रेन ऑपरेटर का काम करते थे दोनों वर्कर

मृतकों में से एक 30 वर्षीय सोनू राय है, जो बिहार का रहने वाला था और क्रेन ऑपरेटर के तौर पर काम करता था। दूसरा मृतक 32 वर्षीय जितेंद्र श्रीवास है, जो बिलासपुर का निवासी था और वह भी क्रेन ऑपरेटर था। दोनों युवक नाइट ड्यूटी पर थे और किराए के मकान में रहते थे।

[caption id="" align="alignnone" width="512"]publive-image प्लांट में खौलते लावा में झुलसकर ऑपरेटर की मौत हो गई[/caption]

इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए सिलतरा चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर बालेश्वर लहरे ने बताया कि घटना रात करीब 12 से 12:30 बजे के बीच हुई। जैसे ही हादसे की सूचना मिली, हमारी टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। हिंदुस्तान कॉइल लिमिटेड कंपनी लोहे की प्लेट, एंगल और ब्लेड बनाने का काम करती है।

Advertisment
एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर किया जा रहा था लावा

पुलिस के अनुसार, हादसा तब हुआ जब क्रेन में गर्म लावे को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर किया जा रहा था। ट्रांसफर के दौरान क्रेन टूटकर गिर पड़ी, और दोनों ऑपरेटर गर्म लावे के संपर्क में आ गए, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कंपनी के प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।

दोनों शवों को क्रेन के मलबे से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

यह भी पढ़ें: CG IPS Promotion: छत्तीसगढ़ के अफसरों को मिलेगा नए साल का तोहफा, इन 17 आईपीएस अधिकारियों का होगा प्रमोशन!

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें