Advertisment

Raipur Fraud News: रायपुर में नौकरी और ट्रांसफर के नाम पर 20 लोगों से 60 लाख रुपये की ठगी, जालसाज ने ऐसे दिया झांसा

Raipur Fraud News: रायपुर में नौकरी और ट्रांसफर के नाम पर 20 लोगों से 60 लाख रुपये की ठगी, जालसाज ने ऐसे दिया झांसा

author-image
Harsh Verma
Raipur-Fraud-News

Raipur Fraud News: राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाला ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी ने नौकरी और ट्रांसफर के नाम पर 20 लोगों से 60 लाख 59 हजार रुपये की ठगी की। आरोपी ने इन लोगों को अपने झांसे में लेकर बड़ी रकम हड़प ली। जब ठगी की जानकारी सामने आई, तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। यह घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में हुई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG News: कांग्रेस ने विधानसभावार सचिवों और संयुक्त सचिवों को सौंपी जिम्मेदारी, एआईसीसी ने जारी किया आदेश

सरकारी नौकरी का सपना दिखाकर ठगी 

लोगों को सरकारी नौकरी का सपना दिखाकर लाखों की ठगी करने वाले ठग का नाम केशव प्रसाद बंजारे है। इस मामले में राजेंद्र नगर थाना में पीड़ित संदीप कुमार बंजारे ने शिकायत दर्ज कराई है।

संदीप ने पुलिस को बताया कि वह बलौदा बाजार-भाठापारा जिले के पलारी का निवासी है और उसके मामा रायपुर के महावीर नगर में रहते हैं, जहां उसका अक्सर आना-जाना होता है। संदीप ने बताया कि उसकी मामी की सहेली मीना बंजारे ने उसे बताया कि उसने ठग केशव प्रसाद बंजारे को ट्रांसफर करवाने के लिए डेढ़ लाख रुपये दिए थे।

Advertisment

पीड़ित ने बताया कि मीना बंजारे ने उसके सामने यह दावा किया कि केशव की राजनीतिक पहुंच के कारण वह उसे जिला एवं सत्र न्यायालय मुंगेली में चपरासी की नौकरी दिलवा सकता है। इसके लिए उसे सात लाख रुपये देने होंगे।

लोन और लोगों से उधार लेकर दिए पैसे

पीड़ित ने मीना की बात मानकर केशव से संपर्क किया। इस दौरान केशव ने पीड़ित संदीप को भरोसे में लेने के लिए महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन भी दिखाया, जिसे देखकर संदीप ने आवेदन भी भर दिया।

संदीप ने बताया कि उसकी मां राजधानी के नगर निगम में काम करती हैं। उन्होंने अपने बेटे की नौकरी के लिए चार लाख रुपये लोन और अन्य लोगों से उधार लेकर कुल सात लाख रुपये की व्यवस्था की, जिसे उन्होंने केशव प्रसाद को दे दिया। पैसे मिलने के बाद आरोपी ने संदीप को एक महीने के अंदर नौकरी मिलने का आश्वासन दिया।

लेकिन जब एक महीने बीत जाने के बाद भी नौकरी की कोई प्रक्रिया नहीं हुई, तो संदीप ने केशव को फोन किया, लेकिन उसने फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद संदीप ने अन्य पीड़ितों से संपर्क किया, जिन्होंने भी ठगी की पुष्टि की। फिर संदीप ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।

अन्य पीड़ितों से ठगी गई रकम इस प्रकार है:
  • गणेश राम साय से नौकरी के नाम पर नौ लाख रुपये
  • चुम्मन साहू से एक लाख 89 हजार रुपये
  • अनिल लहरे से 85 हजार रुपये
  • डेविश ढीढी से दो लाख 75 हजार रुपये
  • प्रमोद नवरंग से दो लाख 90 हजार रुपये
  • मनीष श्रीवास्तव से एक लाख 70 हजार रुपये
  • देवानंद जांगडे से डेढ़ लाख रुपये
  • प्रियंका ढीढी से तीन लाख रुपये
  • डेमशन ढीढी से तीन लाख रुपये
  • प्रमोद लहरे से एक लाख रुपये
  • मुन्ना लाल बघेल से डेढ़ लाख रुपये
  • हेम किरण से तीन लाख रुपये
  • मीनू जाटवर से 90 हजार रुपये
  • सावित्री सोनवानी से डेढ़ लाख रुपये
  • राजकुमार कुर्रे से दो लाख रुपये
  • आफीया खान से डेढ़ लाख रुपये
  • शशी अनंत से डेढ़ लाख रुपये
  • ओकेश कांत से साढ़े चार लाख रुपये

यह भी पढ़ें: भूपेश बघेल के बयान को लेकर विवाद: पूर्व CM ने कहा- एक लोटा जल चढ़ा दो, जीवन में कुछ काम मत करो, सीएम साय ने दिया ये जवाब

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें