/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Raipur-Flight-Timing-Change-.webp)
Raipur Flight Timing Change
Raipur Flight Timing Change : छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर इस बार राजधानी रायपुर के आसमान में देशभक्ति और रोमांच का संगम देखने को मिलेगा। भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम नवा रायपुर स्थित सेंध जलाशय के ऊपर 5 नवंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक शानदार एरोबैटिक शो पेश करेगी। इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए लड़ाकू विमान 2 से 4 नवंबर तक सुबह 10 से 12 बजे के बीच अभ्यास उड़ानें भरेंगे।
शो की तैयारी के बीच बदले जाएंगे फ्लाइट के समय
![]()
सेंध जलाशय का क्षेत्र रायपुर एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर स्थित है, इसलिए सुरक्षा और एयर ट्रैफिक के सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए 2 से 5 नवंबर तक सुबह 10 से 12 बजे के बीच आने-जाने वाली उड़ानों के समय में बदलाव किया गया है। इस दौरान दिल्ली, मुंबई और भोपाल की चार फ्लाइटें प्रभावित रहेंगी, जिन्हें या तो सुबह 10 बजे से पहले या दोपहर 12 बजे के बाद लैंडिंग और टेकऑफ की अनुमति दी जाएगी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने स्पष्ट किया है कि किसी भी उड़ान को रद्द नहीं किया जाएगा, केवल टाइमिंग में अस्थायी बदलाव होगा। यात्रियों को इस संबंध में SMS अलर्ट के माध्यम से जानकारी दी जा रही है, ताकि किसी को असुविधा न हो।
सुरक्षा के लिए ड्रोन उड़ान पर रोक
एयरफोर्स शो के दौरान सुरक्षा बनाए रखने के लिए 1 से 5 नवंबर तक पूरे क्षेत्र को “नो ड्रोन फ्लाइंग जोन” घोषित किया गया है। एयरफोर्स के 11 विमान और सेना के दो हेलीकॉप्टर इस शो में हिस्सा लेंगे। बताया गया है कि हेलीकॉप्टर से वीआईपी अतिथियों और दर्शकों पर फूलों की वर्षा की जाएगी, जिससे यह कार्यक्रम और भी भव्य बन जाएगा।
16 साल बाद फिर रायपुर में दिखेगा एरोबैटिक शो
सूर्य किरण एरोबैटिक टीम ने 2009 में रायपुर के बूढ़ातालाब के ऊपर पहली बार ऐसा शो किया था, जिसने हजारों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। करीब 16 साल बाद यह रोमांचकारी प्रदर्शन दोबारा देखने को मिलेगा। इस बार आयोजन नवा रायपुर के सेंध जलाशय पर किया जा रहा है, जहां हजारों लोग देश के आसमान में उड़ते इन लाल-सफेद विमानों को देखने के लिए पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें: सीएम साय का बड़ा बयान: IPS रतनलाल डांगी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच होगी, दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई तय
जानिए क्या होता है एरोबैटिक शो और क्यों है खास
[caption id="attachment_919525" align="alignnone" width="1111"]
Suryakiran Aerobatic Show[/caption]
भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम (Suryakiran Aerobatic Team) की स्थापना वर्ष 1996 में की गई थी। इसका उद्देश्य भारतीय वायुसेना की सटीकता, तकनीकी दक्षता और साहसिक कौशल का प्रदर्शन करना है। इस टीम ने अब तक देश-विदेश में 700 से ज्यादा एरोबैटिक शो किए हैं।
इनके विमान हवा में इतने करीब उड़ते हैं कि कई बार पंखों के बीच की दूरी मात्र पांच मीटर रह जाती है। यह टीम पहले HJT-16 किरण Mk-II विमानों से उड़ान भरती थी, जबकि अब इसमें स्वदेशी HAL Hawk Mk-132 जेट ट्रेनर शामिल हैं। सूर्यकिरण टीम ने श्रीलंका, सिंगापुर, ब्रिटेन, यूएई और थाईलैंड में भी भारत का गौरव बढ़ाया है। नवा रायपुर के शो में यह टीम “बॉम्ब बर्स्ट”, “हार्ट इन द स्काय” और “एरोहेड” जैसे मनमोहक फॉर्मेशन बनाकर दर्शकों को रोमांचित करेगी।
ये भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के दक्षिणी इलाकों में फिर बरसात के आसार, 26 अक्टूबर से बढ़ेगी बारिश की गतिविधियां
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें