Raipur BEO Officer Assault: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के मामले लगातार उजागर होते जा रहे हैं। सूरजपुर में जहां एक हेडमास्टर ने स्कूल प्राचार्य को गोली मारने की धमकी दी थी। इस मामले के थमने से पहले ही रायपुर जिले के अभनपुर का मामला सामने आया है। जहां एक हेडमास्टर ने महिला बीईओ से मारपीट की है। हेड मास्टर राजन बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अभनपुर थाना पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। अब आरोपी को जमानत मिल गई है।
हेड मास्टर ने की महिला BEO के दफ्तर में घुसकर मारपीट, हेड मास्टर के खिलाफ दर्ज हुई FIR #BEO #headmaster #assaulted #FIR #BEOOffice #CGNews #Chhattisgarh pic.twitter.com/fz6V9TC118
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 3, 2024
जानकारी के अनुसार अभनपुर ब्लॉक के परसदा मिडिल स्कूल में पदस्थ हेडमास्टर (Raipur BEO Officer Assault) राजन बघेल अपने किसी काम के लिए बीईओ कार्यालय गए थे। तभी वे बीईओ धनेश्वरी साहू के केबिन में गए। जहां दोनों के बीच वार्तालाप हुआ। इसी बीच हेडमास्टर ने फाइल बीईओ को देने का प्रयास किया। तभी बीईओ ने फाइल को हेडमास्टर की तरफ झटककर पटक दिया। इस पर हेडमास्टर ने बीईओ के चेहरे पर फाइल फेंककर मार दिया। और मारपीट शुरू कर दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
आरोपी को थाने से मिली जमानत
बीईओ की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी प्रधान पाठक राजन बघेल के विरुद्ध धारा 115 2, 296, 351 2 के तहत मामला दर्ज कर लिया और उसे अरेस्ट (Raipur BEO Officer Assault) भी कर लिया है। आरोपी पर जो अपराध पंजीवद्ध किया गया था, वह अपराध जमानतीय है। इसी के चलते आरोपी को थाने से जमानत मिली है।
बीईओ से की गाली-गलौज, दबाया गला
बीईओ के केबिन में महिला बीईओ (Raipur BEO Officer Assault) के साथ जैसे ही हेड मास्टर राजन बघेल ने मारपीट शुरू की, वैसे ही अन्य स्टाफ ने आकर बीच बचाव किया। इस दौरान हेड मास्टर राजन बघेल ने गाली गलौज की और महिला बीईओ को गला दबाने का भी प्रयास किया। इस बीच अन्य स्टाफ हेड मास्टर को खींचता रहा और वह बीईओ पर थप्पड़ बरसाता रहा।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: जांजगीर-चांपा में डॉक्टर के साथ मारपीट, घायल महिला के साथ आए लोगों ने इस बात को लेकर की पिटाई
सर्विस बुक में मार्किंग को लेकर हुआ विवाद
जानकारी मिली है कि रसदा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के हेडमास्टर राजन बघेल अपने सर्विस बुक में मार्किंग कराने के लिए अभनपुर बीईओ (Raipur BEO Officer Assault) धनेश्वरी साहू के ऑफिस पहुंचे थे। जहां बीईओ के केबिन में सीआर में मार्किंग को लेकर बीईओ और प्रधान पाठक के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि प्रधान पाठक ने महिला बीईओ को पीट दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
एफआईआर के बाद आरोपी को किया अरेस्ट
इस मामले की शिकायत महिला बीईओ (Raipur BEO Officer Assault) ने अभनपुर थाने में की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने परसदा मिडिल स्कूल में पदस्थ हेडमास्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है। पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें: सूरजपुर में बंदूक लेकर पहुंचा हेडमास्टर: बरबसपुर हाई स्कूल शिक्षिका को गोली मारने की दी धमकी; प्रधानपाठक सस्पेंड