Advertisment

Raipur ED Action:रायपुर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच में देश के बड़े शहरों को छोड़ा पीछे, 28 शहरों में अब भी जांच जारी

Raipur ED Action: रायपुर ED मनी लॉन्ड्रिंग जांच में देश में शीर्ष पर, महादेव सट्टा एप मामले में 2,311 करोड़ रुपये की संपत्तियां फ्रीज, 160 से अधिक छापेमारी, साइबर अपराध जांच में भी अग्रणी।

author-image
Shashank Kumar
Raipur ED Action News

Raipur ED Action News

हाइलाइट्स

  • रायपुर ED जांच में नंबर 1

  • 2,311 करोड़ रुपये संपत्तियां फ्रीज

  • 160+ ठिकानों पर छापेमारी

Advertisment

Raipur ED Action News : प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ताजा रिपोर्ट में रायपुर जोनल कार्यालय मनी लॉन्ड्रिंग की जांच अभियानों की संख्या और सक्रियता के मामले में पूरे देश में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद जैसे बड़े शहरों को पीछे छोड़ते हुए रायपुर ने अब तक 8,000 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग जांच में बड़ा मुकाम हासिल किया है।

अब तक 2,311 करोड़ रुपए की संपत्तियां फ्रीज

इस सफलता के पीछे महादेव सट्टा एप मामले की जांच प्रमुख भूमिका निभा रही है, जिसमें ED ने अब तक 2,311 करोड़ रुपए की संपत्तियां फ्रीज की हैं। इस मामले में 160 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई है, जो देश में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। जांच अभियान देश के कई राज्यों में फैले कारोबारी और अफसर नेटवर्क तक पहुंच रहा है।

[caption id="attachment_908616" align="alignnone" width="1153"]Raipur ED Action News Raipur ED Action News[/caption]

Advertisment

ऑनलाइन बेटिंग नेटवर्क पर ईडी सख्त

प्रवर्तन निदेशालय की इस व्यापक जांच में साइबर अपराध और अवैध ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म्स को केंद्र में रखा गया है। श्रीनगर में हाल ही में हुई दो दिवसीय समन्वय बैठक में ईडी निदेशक राहुल नवीन ने साइबर अपराधों की बढ़ती जटिलताओं पर चर्चा की। बैठक में यह भी सामने आया कि अपराधी विदेशी देशों से हवाला और क्रिप्टो चैनलों के माध्यम से अवैध धन को देश से बाहर भेज रहे हैं, और ऑनलाइन भुगतान गेटवे की संलिप्तता की भी जांच जारी है।

रायपुर बना सबसे बड़ा जांच केंद्र

रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में ED ने अब तक 28,000 करोड़ रुपए से अधिक की अपराध की आय की पहचान की है और 8,500 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्तियां अटैच की हैं। साथ ही 106 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। रायपुर जोनल कार्यालय वर्तमान में देश के सबसे बड़े साइबर अपराध मामले की जांच कर रहा है, जिसमें 8,000 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग शामिल है। इसके मुकाबले मुंबई कार्यालय 6,000 करोड़ रुपए के, दिल्ली की दो HIUs 5,300 करोड़ रुपए के और हैदराबाद कार्यालय 2,600 करोड़ रुपए के मामलों को देख रहे हैं।

2,311 करोड़ रुपए फ्रीज, 13 गिरफ्तार

महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप मामले में ED ने इस बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग का पर्दाफाश किया है। 160 से अधिक छापों के दौरान 19 करोड़ रुपए नकद, 17 करोड़ रुपए के कीमती सामान और बैंक एवं डीमैट खातों में रखे 2,311 करोड़ रुपए फ्रीज किए गए हैं। इस मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मास्टरमाइंड्स को यूएई से प्रत्यर्पित कराने की प्रक्रिया जारी है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG में 86 किलो चांदी की लूट का खुलासा: व्यापारी ही निकला मास्टरमाइंड, सट्टे में हारी रकम छिपाने के लिए रची थी झूठी कहानी

ED की सटीक कार्रवाई से बढ़ा भरोसा

रायपुर जोनल कार्यालय की सक्रियता और तेज़ कार्रवाई से साफ हो गया है कि मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर अपराध के खिलाफ ED की मुहिम लगातार प्रभावी हो रही है। इस कदम से न केवल आर्थिक अपराधों पर अंकुश लगेगा, बल्कि अपराधियों को भी कानून के शिकंजे में फंसाया जाएगा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अब मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में देश का सबसे मजबूत केंद्र बनकर उभरी है।

इस पूरे मामले से जुड़े मामलों की जांच जारी है और आगे भी बड़े खुलासों की उम्मीद है। राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से ED को समर्थन मिलने से इस अभियान को और मजबूती मिली है, जिससे आर्थिक अपराधों के खिलाफ एक सशक्त संदेश गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG Special Educator Bharti 2025: सरकारी स्कूलों में स्पेशल एजुकेटर की भर्ती शुरू, 13 अक्टूबर तक करें आवेदन, ऐसे होगा चयन

Mahadev Satta App case ED investigation cyber crime Raipur Raipur ED money laundering money laundering raid ED Raipur report Raipur ED Action News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें