Advertisment

Raipur Drugs Party Video: रायपुर में फार्म हाउस और कार में ड्रग्स पार्टी, वीडियो वायरल

Raipur Drugs Party Video: सोशल मीडिया पर रायपुर के भाठागांव स्थित एक फार्म हाउस और एक कार के अंदर तीन युवकों द्वारा ड्रग्स पार्टी करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। raipur-drugs-party-video-farmhouse-car-gang-operation hindi news azx

author-image
Ashi sharma
Raipur Drugs Party Video

Raipur Drugs Party Video

Raipur Drugs Party Video: सोशल मीडिया पर रायपुर के भाठागांव स्थित एक फार्म हाउस और एक कार के अंदर तीन युवकों द्वारा ड्रग्स पार्टी करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।

Advertisment

इन वीडियोज में युवक प्लेट और मोबाइल पर सफेद पाउडर (संभावित हेरोइन या MDMA) की लाइन बनाकर ATM कार्ड से उसे सीधा नाक के जरिए लेते दिख रहे हैं।

कार में बैठे युवक को मोबाइल स्क्रीन पर ड्रग्स की छह लाइनें बनाकर नशा करते हुए भी देखा गया। वहीं, टेबल पर शराब की बोतल और अन्य सामग्री भी रखी हुई नजर आई।

ड्रग्स के पीछे एक्टिव हैं तीन गैंग

पुलिस जांच में सामने आया है कि रायपुर में ड्रग्स का अवैध व्यापार तीन गैंग संचालित कर रहे हैं।

Advertisment

पहला गैंग भाठागांव से, दूसरा आजाद चौक क्षेत्र से और तीसरा नेहरू नगर से ऑपरेट हो रहा है।

ये गैंग युवाओं को अपने साथ जोड़ते हैं और ग्राहकों की डिमांड के हिसाब से उन्हें ड्रग्स सप्लाई करते हैं।

हर दिन दो से तीन लाख की खपत

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि रायपुर में रोजाना दो से तीन लाख रुपए तक की ड्रग्स की खपत होती है।

Advertisment

पाकिस्तान से लाई गई हेरोइन को दिल्ली की बताकर बेचा जा रहा है। अब तक 200 से अधिक नशे के कंज्यूमर की पहचान पुलिस को मिली है, जिनसे आगे पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें- CG Drug Case: मोबाइल पर आ रहे पाकिस्तानी नंबरों से कॉल,रायपुर में 250 से ज्यादा ग्राहक होने का खुलासा

होटल, पब और फार्म हाउस में कोडवर्ड से बिक रहा नशा

रायपुर के होटल, पब और फार्म हाउसों में आयोजित प्राइवेट पार्टियों में ड्रग्स को कोडवर्ड के जरिए बेचा जा रहा है।

Advertisment

पुलिस जांच में पहले भी यह खुलासा हो चुका है कि इन जगहों पर ड्रग्स की आपूर्ति और सेवन आम होता जा रहा है।

रायपुर बना ड्रग्स का हब

2025 की शुरुआत से अब तक रायपुर पुलिस ने 550 से ज्यादा नशा कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।

इनमें से कई आरोपी ओडिशा से गांजा और महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से ड्रग्स लाकर रायपुर सहित अन्य जिलों में बेचते थे।

पकड़े गए ड्रग्स में गांजा, MDMA, LSD, OG (विदेशी गांजा), हेरोइन, नशीली गोलियां, अफीम और कफ सिरप शामिल हैं।

ये आरोपी छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों में भी ड्रग्स की सप्लाई कर रहे थे।

पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच

हाल ही में रायपुर पुलिस ने ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी ने पाकिस्तान से लाई गई हेरोइन बेचने की बात कबूल की है।

पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और कंज्यूमर की पहचान में जुटी है। आने वाले दिनों में और सख्त कार्रवाई की संभावना है।

यह भी पढ़ें- CG Baby Found in Garbage: ‘बच्चे को पाल लो, हमारे पास घर नहीं’ पत्र में लिख कर कचरे में छोड़ा बच्चा

Raipur Police Action Raipur drugs party viral video Raipur farmhouse drugs raid drugs in car Raipur Raipur youth drug abuse heroin MDMA party Raipur drug gang drug trafficking Raipur Raipur narcotics crime Raipur illegal party Raipur drug video viral
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें