Advertisment

Raipur Drug Network: पाकिस्तान से छत्तीसगढ़ आई 1 करोड़ की हेरोइन बरामद,पंजाब के अंतरराष्ट्रीय तस्कर समेत 9आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Raipur Drug Smuggging Network Busted: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है

author-image
BP Shrivastava
Raipur Drug Network

Raipur Drug Network

हाइलाइट्स

  • रायपुर में पुलिस ने 1 करोड़ की हेरोइन पकड़ी
  • पाकिस्तान से छत्तीसगढ़ में सप्लाई की जा रही थी
  • पंजाब का लवजीत सिंह समेत 9 आरोपी गिरफ्तार
Advertisment

Raipur Drug Network: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने टिकरापारा थाना क्षेत्र में स्थित कमल विहार के एक मकान में दबिश देकर पुलिस ने पाकिस्तान से तस्करी कर लाई गई 1 करोड़ रुपए मूल्य की 412 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इस मामले में पंजाब के कुख्यात ड्रग सप्लायर लवजीत सिंह उर्फ बंटी सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

लवजीत पाक से सीधे मंगवाता था हेरोइन

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से हेरोइन की सप्लाई पंजाब के रास्ते रायपुर तक की जा रही है। इसी इनपुट को गंभीरता से लेते हुए रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। क्राइम ब्रांच एएसपी संदीप मित्तल की अगुवाई में टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी लवजीत सिंह पाकिस्तान से सीधे हेरोइन मंगवाकर भारत में नेटवर्क के जरिए डिस्ट्रीब्यूट करता था।

हाईटेक तरीकों से पहुंचाते थे ग्राहकों को हेरोइन

जांच में यह बात भी सामने आई कि आरोपी विदेशी मोबाइल नंबरों से इंटरनेट कॉलिंग, वीडियो और लोकेशन शेयरिंग जैसे हाईटेक तरीकों से अपने विश्वनीय ग्राहकों को हेरोइन पहुंचाते थे। पैसों के लेन-देन के लिए म्यूल अकाउंट्स ( पैसों का लालच देकर अनजान व्यक्तियों के नाम से खोले गए अकाउंट) का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिससे जांच एजेंसियों को चकमा दिया जा सके।

Advertisment

9 आरोपियों की गिरफ्तारी

3 अगस्त को पुलिस की स्पेशल टीम ने कमल विहार सेक्टर-4 स्थित एक मकान पर छापा मार कार्रवाई की, जहां से लवजीत सिंह, सुवित श्रीवास्तव और अश्वन चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इन तीनों ने पूरे नेटवर्क का खुलासा किया, जिसके बाद अन्य 6 आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से दबोचा गया।

गिरफ्तार आरोपी और उनकी भूमिका

  • लवजीत सिंह उर्फ बंटी: पंजाब के गुरदासपुर का निवासी, ड्रग नेटवर्क का मुख्य सप्लायर।
  • सुवित श्रीवास्तव: रायपुर में ड्रग नेटवर्क का सरगना है। मकान को सप्लाई हब बनाया था।
  • अश्वन चंद्रवंशी: कमल विहार स्थित मकान में सहयोगी।
  • सप्लाई चैन के अन्य सदस्य: लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव, अनिकेत मालाधरे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान उर्फ सैफ चिला, राजविंदर सिंह उर्फ राजू।

आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस

पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से 412.87 ग्राम हेरोइन (कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए), कई मोबाइल फोन, एक क्रेटा कार (CG 04 QH 7491), तौल मशीन, हेरोइन पीने में उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री, एटीएम कार्ड, चेकबुक समेत कई सबूत जब्त किए गए हैं।

Advertisment

आरोपियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में NDPS एक्ट की धारा 21(सी), 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में करोड़ों रुपए के लेन-देन और अंतरराष्ट्रीय लिंक सामने आए हैं, जिनके आधार पर आगे की अन्य लोगों की गिरफ्तारी और जांच जारी है।

लवजीत इंटरनेशनल नंबर्स का करता था इस्तेमाल

पुलिस के मुताबिक, लवजीत सिंह द्वारा पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने की पुष्टि हुई है और वह वर्चुअल इंटरनेशनल नंबरों का उपयोग करता था। नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और आगे इनकी गिरफ्तारी होगी। इस बड़ी सफलता पर पुलिस महानिदेशक ने रायपुर रेंज के आईजी और पूरी टीम को बधाई दी है और टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की गई है।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में हॉफ बिजली बिल योजना में बदलाव: 31 लाख उपभोक्ताओं को पहले जैसी राहत, अब 100 यूनिट तक ही मिलेगी छूट

Advertisment

Chhattisgarh Liquor: रायपुर में शराब की खुलेआम कालाबाजारी, पेटियों में बेच रहे शराब, जरूरतमंदों के लिए होम डिलेवरी भी

Chhattisgarh Liquor News

Chhattisgarh Liquor News: छत्तीसगढ़ में शराब की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रदेश में एक व्यक्ति को एक बार में केवल एक बोतल शराब ही बेचे जाने का नियम बनाया है। आबकारी विभाग का यह नियम देशी, अंग्रेजी, प्रीमियम शराब और बीयर सभी पर लागू है, लेकिन शहर में इन दिनों शराब की खुलेआम कालाबाजारी की जा रही है। यह गैरकानूनी काम और कोई नहीं बल्कि शराब दुकानों में काम करने वाले कार्मचारी ही कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
raipur news Raipur Drug Smuggging
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें