Advertisment

टले जिला पंचायत अध्‍यक्ष के चुनाव: रायपुर जिला पंचायत में मतदान की तारीख फिर बढ़ी, अब अगली तारीख को होगा मतदान

Raipur District Panchayat Election: रायपुर के जिला पंचायत चुनाव की डेट फिर बदल दी गई है। पहले चुनाव की प्रस्तावित डेट 12 मार्च थी। अब कुछ कारणों की वजह से इसे टाल दिया गया है।

author-image
Sanjeet Kumar
Raipur District Panchayat Election

Raipur District Panchayat Election

हाइलाइट्स 

प्रशासन ने मतदान की बढ़ाई तारीख 

20 मार्च होगा रायपुर जिपं. चुनाव 

अध्‍यक्ष-उपाध्‍यक्ष का होगा चुनाव

Raipur District Panchayat Election: रायपुर के जिला पंचायत चुनाव की डेट फिर बदल दी गई है। पहले चुनाव की प्रस्तावित डेट 12 मार्च थी। अब कुछ कारणों की वजह से इसे टाल दिया गया है। प्रशासन ने अब मतदान (Raipur District Panchayat Election) के लिए 20 मार्च की डेट क चयन किया है। बता दें कि रायपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव होने हैं।

Advertisment

इससे पहले 12 मार्च को निर्वाचन और 17 मार्च को प्रथम सम्मेलन तय किया गया था। लेकिन अब जिला प्रशासन ने नई तिथि घोषित करते हुए 20 मार्च को मतदान कराने का आदेश जारी किया है। इस बदलाव के कारणों का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है।

अब तारीख बढ़ी तो धरना देंगे

[caption id="attachment_775260" align="alignnone" width="622"]CG Raipur District Panchayat Election जिला पंचायत कार्यालय रायपुर (स्रोत सोशल मीडिया)[/caption]

PCC चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है। जिला पंचायत (Raipur District Panchayat Election) के चुनावी तारीख बढ़ने पर बोले- अगर फिर जिला पंचायत की चुनाव बढ़ाई गई तो अब कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देंगे। सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। आखिर सरकार को किस बात का डर है।

Advertisment

चुनाव की तारीख आगे क्यों बढ़ाया जा रहा है। कांकेर में जनपद चुनाव की तारीख बढ़ा चुके हैं। सुकमा-रायपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की तारीख बढ़ाई। सरकार को चुनाव होने देना चाहिए यह लोकतंत्र है। शासन प्रशासन के दम पर चुनाव की तारीख आगे बढ़ाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ ACB-EOW की रेड: बीजापुर में सहायक आयुक्‍त आनंद सिंह के ठिकानों पर फिर छापा, दस्‍तावेजों की जांच में जुटी टीम

स्‍थानीय परिस्थितियों के हिसाब से होंगे चुनाव

जिला पंचायत (Raipur District Panchayat Election) अध्यक्ष चुनाव की तारीख आगे बढ़ी है। प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने कहा स्थानीय परिस्थिति के हिसाब से चुनाव होंगे। अधिकांश जिला पंचायत में बीजेपी समर्थित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बने हैं। कांग्रेस का आरोप पूरी तरह गलत है। खरीद-फरोख्त के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। जो लोग अपने आप को बेचने को तैयार हैं। वे लोग इस तरह के आरोप लगा रहे हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: राज्‍य वक्‍फ बोर्ड का फैसला: छत्‍तीसगढ़ में सामाजिक समरसता का खयाल, बदला गया नमाज का समय, जानें नया समय

chhattisgarh news raipur election Raipur District Panchayat Election
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें