Advertisment

Raipur News: ICICI क्रेडिट कार्ड कर्ज चुकाने बावजूद युवती को धमकी, रायपुर में डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर ठगी की कोशिश

Raipur Digital Arrest News : रायपुर में एक महिला ने क्रेडिट कार्ड का कर्ज चुकाने के बाद भी धमकी भरे कॉल और डिजिटल अरेस्ट की कोशिश झेली।

author-image
Shashank Kumar
Raipur Digital Arrest News

Raipur Digital Arrest News

हाइलाइट्स 

  • कर्ज चुकाने के बाद भी धमकी

  • डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर ठगी

  • पुलिस ने दर्ज किया साइबर केस

Advertisment

Raipur Digital Arrest News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur News) में डिजिटल ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत महिला ने अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card Loan Scam) का पूरा कर्ज चुका दिया, इसके बावजूद उसे लगातार धमकी भरे कॉल और "डिजिटल अरेस्ट" (Digital Arrest Fraud) की कोशिशों का सामना करना पड़ा। महिला ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी (Cyber Crime Case) का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

कर्ज चुकाने के बाद भी जारी रहा उत्पीड़न

तेलीबांधा के विशाल नगर निवासी 39 वर्षीय नियति अरोरा ने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank Credit Card) से 3.37 लाख रुपये का कर्ज लिया था। नियति ने नियत समय पर 4 लाख 7 हजार रुपये चुकाकर कर्ज पूरी तरह खत्म कर दिया। लेकिन इसके बावजूद उसके मोबाइल पर धमकी भरे कॉल आने लगे। कॉल करने वाले खुद को बैंक का अधिकारी बताकर कहते रहे कि अभी भी पैसा बकाया है और समय पर भुगतान नहीं किया गया तो उसकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।

डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर ठगने की कोशिश

नियति को कॉल करने वाले केवल उसे ही नहीं बल्कि उसके परिजनों को भी फोन कर मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे। कॉलर्स ने "डिजिटल अरेस्ट" (Fake Digital Arrest Threat) का हवाला देकर कहा कि अगर तुरंत पैसा नहीं दिया गया तो पुलिस कार्रवाई होगी। महिला ने बताया कि इस डर और तनाव की वजह से उसे कामकाज पर भी असर पड़ा।

Advertisment

पुलिस ने दर्ज किया केस, ठगों की तलाश शुरू

पीड़िता ने जब मामले की शिकायत तेलीबांधा थाना (Raipur Police) में दर्ज कराई तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने ठगी और साइबर अपराध (Cyber Fraud Case in Raipur) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गैंग कॉलिंग एप्स और इंटरनेट के जरिए देशभर के लोगों को ठगने का काम करता है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।

सावधानी बरतना जरूरी

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी बैंक या सरकारी संस्था (Bank or Government Institution) की ओर से "डिजिटल अरेस्ट" जैसी कोई प्रक्रिया नहीं होती। अगर आपको ऐसा कॉल आए तो तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं। साथ ही कॉल करने वाले से किसी भी तरह की निजी जानकारी (Personal Data) साझा न करें और तुरंत पुलिस को सूचना दें।

ये भी पढ़ें:  CG Flood News: एमपी CM मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ के बाढ़ पीड़ितों के लिए दी 5 करोड़ की राशि, राहत सामग्री लेकर ट्रेन रवाना

Advertisment

मानहानि का केस करने की तैयारी

नियति अरोरा ने बताया कि वह आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड सेक्शन समेत उन सभी के खिलाफ मानहानि का केस (Defamation Case) करने की तैयारी में हैं, जिन्होंने झूठे बकाया का हवाला देकर उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि ऐसे कॉल से न डरें और तुरंत कानूनी कदम उठाएं।

ये भी पढ़ें:  CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर होगी तेज बारिश, बस्तर संभाग में भारी वर्षा का अलर्ट, अगले तीन दिन बेहद अहम

cyber crime Raipur Raipur Digital Arrest Credit Card Scam Raipur Chhattisgarh Cyber Crime ICICI Bank Fraud Digital Arrest Fraud Loan Recovery Scam India Fake Bank Calls Raipur Digital Arrest News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें