/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Raipur-2-1.jpg)
हाइलाइट्स
राजधानी में तेजी से फैल रहा डायरिया
अब तक 100 से ज्यादा मरीजों की हो हुई पुष्टि
लाभांडी में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप
Raipur:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डायरिया तेजी से फैल रहा है. अब तक 100 से ज्यादा मरीजों की हो पुष्टि हो गई है. लाभांडी में स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाया है. लोग गंदे पानी से हो डायरिया के शिकार रहे है.
संकल्प कॉलोनीवासियों का कहना है कि उन्होंने डेढ़ महीने पहले प्रदर्शन किया था, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अब तक नहीं जागे. कहा कि 15 दिन में सुधार नहीं होने पर नगर निगम जाएंगे. कॉलोनीवासी नगर निगम में जाकर रहेंगे. कॉलोनीवासियों को नाली के पानी से भी खराब पानी मिल रहा है.
विकास उपाध्याय ने मरीजों का हालचाल जाना
[caption id="" align="alignnone" width="510"]
विकास उपाध्याय और पंकज शर्मा ने पीड़ितों से की मुलाकात[/caption]
रायपुर (Raipur) लोकसभा के प्रत्याशी विकास उपाध्याय और कांग्रेस नेता पंकज शर्मा लाभांडी के डायरिया पीड़ित लोगों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे.जहां उन्होंने मरीजों का हालचाल जाना और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में बात की.
इसके साथ ही दोनों नेताओं ने संकल्प सोसायटी जाकर मरीजों के परिजन से भी बातचीत की. दोनों ने लापरवाही का आरोप राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर लगाया. कहा कि पहले से इसकी आशंका के बावजूद इतनी बड़ी लापरवाही कर आम जनता की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है.
राज्य सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/image-5-12-1024x768.jpg)
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यहां पेयजल के पानी दूषित होने का मामला पहले भी जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया जा चुका है. पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा ने भी इसको लेकर पानी टंकी का टेंडर करवाया था.
इसके साथ ही पाइपलाइन विस्तारीकरण का भी प्रस्ताव पास करवा दिया था. 3 महीने से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पानी टंकी के काम को अधूरे में रुकवा दिया गया है.ठेकेदार के भुगतान नहीं किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh के धमतरी जिले में पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा, देखें हादसे का खौफनाक वीडियो
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें