/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Raipur-Gang-War.webp)
Raipur Gang War
Raipur Gang War: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों के गैंगवार की घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ये बेखौफ बदमाश सरेआम एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और पत्थर बरसा रहे हैं। इसी बीच एक ग्रुप के लोगों पर कार चढ़ाने का भी प्रयास किया गया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में दहशत है। पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।
https://x.com/BansalNews_/status/1966164743259111889
घटना का वीडियो वायरल
राजधानी की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हिंसक झड़प की पूरी घटना दिखाई दे रही है। वीडियो में लोग लाठी-डंडों और पत्थर से एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं। वहीं एक पक्ष द्वारा वाहन से हमला करने का प्रयास भी दिखाई दे रहा है। मामला सामने आने के बाद पुलिस एक्टिव हुई है और जांच की बात कह रही है।
जाने, पुलिस क्या कह रही
डीडी नगर थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि इलाके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। वीडियो में दिख रहे बदमाशों की पहचान कर तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वीडियो आज का है या पुराना, इसकी भी जांच की जा रही है।
फिलहाल, अभी तक दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस वायरल वीडियो के लिहाज से बदमाशों को जांच में जुटी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें