Raipur CRPF Car Accident: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नया रायपुर क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा (Raipur CRPF Car Accident) हो गया। सेक्टर-17 कायाबांधा इलाके में CRPF डीआईजी की इनोवा कार और मारुति सेलेरियो के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक ही परिवार के चार लोग – एक महिला, एक पुरुष और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, सभी की स्थिति गंभीर है और इलाज जारी है।
क्या है हादसे का पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना सेक्टर-16 चौराहे पर हुई, जहां सेलेरियो कार सेक्टर-17 की ओर से आ रही थी और CRPF डीआईजी की इनोवा क्रिस्टा वहां पहले से मौजूद थी। इसी दौरान दोनों गाड़ियों की जोरदार भिड़ंत हो गई।
माना सीएसपी लंबोधर पटेल ने बताया कि इनोवा गाड़ी में डीआईजी खुद नहीं थे, बल्कि उनका स्टाफ सवार था। हादसे की जांच की जा रही है और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: रायपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, स्टेशन पर मचा हड़कंप; कल पांच स्टेशनों का लोकार्पण
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस घटना के सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर जांच में जुटी है। मामले में लापरवाही से वाहन चलाने की धारा में कार्रवाई की जा सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal: मकर की परेशानियां होगीं दूर, धनु को लव लाइफ में आ सकती है समस्या, पढ़ें मकर-कुंभ का दैनिक राशिफल
हमारे पेज को फॉलो करें…
हमारे ‘X’ पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
https://www.facebook.com/Bansalnewsdigital/
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
https://www.youtube.com/channel/UCL_3_9PhDyZXu1oexm8gtFQ
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇